स्विट्जरलैंड जाने का नहीं है बजट तो जाए भारत के इस मिनी स्विट्जरलैंड में ,जहाँ है कुदरत के अध्भुत नज़ारे

स्विट्जरलैंड जाने का सपना हर किसी का होता है लेकिन बजट की कमी की वजह से ये सपना सपना ही रह जाता है लेकिन  आज हम आपके बजट को देखते हुए भरता के मिनी स्विट्जरलैंड के बारे में बताते है। 


जहाँ पर आप कम बजट में ही जा सकते है ये जगह है उत्तराखंड के चमोली में स्तिथ ओली जिसे भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक कहा जाता है यहाँ की वाडिया और पहाड़ देखकर आपको लगेगा की आप स्विट्जरलैंड की सेर  कर रहे है हर साल यहाँ पर पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। 


 भारत के स्विट्जरलैंड ओली में सर्दी में ही नहीं बल्कि गर्मी में काफी खूबसूरत होता है इसलिए तो पुरे साल पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है बर्फ की सफेद चादर ओढ़े पहाड़ों पर सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त का नजारा, यहां देखने लायक होता है औली हर समय अपने एक अलग रंग में खूबसूरती बिखेरता नजर आता है। 


 इस जगह को उत्तराखंड का स्वर्ग भी कहा जाता है पूरी दुनिया इसे स्की रिजॉर्ट के रूप में जानती है कुदरत की खूबसूरती को करीब से महसूस करने वालो के लिए ओली सबसे खूबसूरत जगह है भारत का स्विटज़रलैंड औली ही एकमात्र जगह है जिसे एफआइएस ने स्कीइंग रेस के लिए अधिकृत किया हुआ है। 


यहाँ स्कीइंग के लिए 1300 मीटर लम्बी स्की ट्रेक है जो  फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल स्कीइंग के मानकों को पूरा करता है औली के ठीक सामने का पहाड़ बर्फ से ढकने पर लेटी हुई किसी लड़की की तरह दिखता है इसलिए इसे स्लीपिंग ब्यूटी कहा जाता है ओली में एक आर्टिफिसियल झील भी है जिसे 2010 में बनाया गया था  बर्फबारी न होने पर इसी झील से पानी लेकर औली में आर्टिफिशियल बर्फ बनाई जाती है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2WHsNzz

Related Posts:

0 comments: