पीएम मोदी की सरकार की वापसी के साथ ही लोग उनके नाम पर कई फर्जीवाड़े भी कर रहे है लोगो ने इस सरकार के नाम ठगी करनी शुरू कर दी है।
कई दिनों से खबरे आ रही है की कुछ लोग मोदी सरकार की नई योजनाओ के तहत लोगो को मुफ्त लेपटॉप और मुफ्त सिलर पैनल देने का लालच दिया है इस लेकर सोशल मिडिया पर कई मेसेज भी वायरल हो रहे है और ये लोगो को अपनी तरफ आकर्षित करने में कामयाब भी हो रहे है।
वायरल हो रहे संदेशो में कहा जा रहा है की 'मेक इन इंडिया 'के तहत पीएम मोदी करोड़ो युवाओ को मुफ्त लेपटॉप दे रहे है इस तरह के मेसेज सोशल मीडया पर वायरल हो रहे है लेकिन आपको बतादे की ये मेसेज पूरी तरह से फर्जी है और जो भी इस तरह के मेसेज फैला रहा है।
पुलिस उसको ढूंढ रही है और वायरल मेसेज में ये दावा किया गया है की 30 लाख लोगो को अब तक मुफ्त सेवा के अंतर्गत लेपटॉप दिया जा चूका है इसके साथ ही लोगों को एक वेबसाइट की लिंक दी गई है जिसपर लॉग इन करके लैपटॉप पाने के लिए क्लेम कर सकते हैं पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि ये ठगी करने का एक नया तरीका है और इससे बचकर रहें।
दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में चेतावनी जारी करते हुए ट्वीट किया है की इस तरह के व्हाट्सएप मेसेजों से सतर्क रहे ये आपको धोखा दे सकते है इसके अलावा लोगों को जागरुक करते हुए बताया कि सरकार की सभी वेबसाइट gov.in एक्सटेंशन के साथ होती है।
ऐसे भ्रामक WhatsApp messages से सावधान रहें. इनका उदेश्य आप को चीट करना है. याद रखें की सरकार की सभी वेबसाइट 'https://t.co/TQPFPYopEZ' extension के साथ होती हैं. https://t.co/2Hch72cuKp— Delhi Police (@DelhiPolice) June 2, 2019
पुलिस ने इस संबंध में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसने इस तरह की वेबसाइट को बनाया है जिसका मकसद वेबसाइट ट्रैफिक पर एडवरटाइजिंग के जरिए पैसा कमाना है आरोपी की पहचान आईआईटी कानपुर से ग्रेजुएट राकेश जांगड के तौर पर हुई है जो राजस्थान के नागौर का रहने वाला है जब से ये मेसेज वायरल हुए है आईटी एक्ट के तहत आरोपी राकेश के खिलाफ साइबर सेल के द्वारा एक मामला दर्ज कर लिया गया है।
Delhi Police Cyber Cell yesterday arrested one student named Rakesh for making a fake website which claimed that 2 crore laptops will be distributed by the Central govt after the formation of new government.— ANI (@ANI) June 2, 2019
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2Ih31Ie
0 comments: