अगर आप सरकारी नौकरी के इच्छुक है और कम पढ़े लिखे है तो आपके हाथ शानदार मौका लगा है।
इंडियन रेलवे की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री अप्रेंटिस के 992 पदों पर भर्ती करेगी आवेदन करने की लास्ट डेट 24 जून तक है इस भर्ती से संबंधित जानकारी इस तरह से है।
इन पदों पर 10 वि पास और आईटीआई डिग्री धारक आवेदन कर सकते है और सभी योग्यता से संबंधित सर्टिफिकेट की जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन पर देख सकते है।
आवेदन की आयु सिमा न्यूनतम 15 साल और अधिकतम 24 तय की गयी है उम्र की गणना 1.10.2019 के हिसाब से की जाएगी।
फ्रैशर:पहले साल- 5700 माह,दूसरे साल- 6500 प्रति माह,पूर्व आईटीआई उम्मीदवार,पहले साल- 5700 माह,दूसरे साल- 6500 प्रति माह,तीसरे साल- ७३५०।
सामान्य /ईडब्ल्यूएस/ओबीसी वर्ग के लिए- 100 रुपये और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कोई आवेदन शुल्क देय नहीं है।
उम्मीदवारों का चयन 10 वि में प्राप्त अंको और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
आवेदन करने के लिए रेलवे की ऑफिसयल वेबसाइट icf.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2WSHviE
0 comments: