देश की पहली वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण अपने पहले बजट से जनता की उम्मीदों पर खरा उतर पायेगी ,यहाँ देखे उनकी पूरी तैयारी

 देश की पहली पूर्णकालिक  वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण अगलर माह वित्त वर्ष 2019 -20 के लिए पूर्ण बजट पेश करेंगी। 


इस साल फरवरी में अंतरिम  बजट पेश किया गया था  और अब पेश किये जाने वाले पूर्ण बजट  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन  सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट होगा फरवरी में अंतरिम बजट में सरकार ने न सिर्फ आयकर से पूरी छूट भी घोषित की थी यानि की जिनकी कर योग्य आय पांच लाख रूपये से कम जाएगी उन्हें इनकम टेक्स नहीं देना होगा। 


वित्तमंत्री के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के बाद निर्मला सीतारमण ने कहा कि वह और उनकी टीम जनता से मिलने वाले फीडबैक का स्वागत करेंगी। 


 उन्होंने कहा , "प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया पर शोधकर्ताओं, अर्थशास्त्रियों तथा इच्छुक लोगों की ओर से आ रहे हर विचार के लिए आभारी हूं... उनमें से कई को पढ़ती हूं; मेरी टीम भी उन्हें मेरे लिए एकत्र करती है... हर विचार का मूल्य समझती हूं धन्यवाद, विचार भेजते रहिये। 


 कई विश्लेषकों का मानना है की पीएम मोदी की शता में वापसी के बाद पेश होने जा रहे पहले बजट में आयकर के ढांचे में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा क्योंकि ये काम अंतरिम बजट ने ही कर दिया था बहरहाल धीमी होती आर्थिक वृद्धि के मदेनजर उद्धयोग संगठन फेडरेशन और इंडियन चैंबर्स एन्ड इंडस्ट्री ने कहा है कि नई सरकार को कॉरपोरेट तथा व्यक्तिगत करों में कटौती करनी चाहिए और निर्यात पर आधारित उत्पादकों को टेक्स से रियायत देने पर विचार करना चाहिए। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/31JCht8

Related Posts:

0 comments: