देश के अमीर मंदिरो में से एक शिरडी का साईं मंदिर ट्रस्ट इन दिनों दान में मिलने वाले सिक्को से परेशान है।
मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक दान में मिलने वाले सिक्कों की संख्या इतनी अधिक हो गई है कि अब बैंकों ने उसे रखने की जगह की कमी बताकर लेने से मना कर दिया है साईं सभी भक्तो की चिंता साईं हर लेते है लेकिन साईं मंदिर खुद इन दिनों एक बड़ी चिंता ग्रस्त है।
चिंता है बड़ी संख्या में मिलने वाले सिक्के जिन्हे बैंको ने जमा करने से मना कर दिया है मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक सप्ताह भर में तकरीबन 14 लाख रूपये के सिक्के चढ़ावे में आते है।
शिर्डी साईं संस्थान ट्रस्ट के सीईओ दीपक मुगलिकर ने बताया कि सप्ताह में दो बार गिनते हैं एक बार की गिनती में दो करोड़ के करीब दान रहता है।
उसमे से सात लाख के करीब सिक्के होते है जिन्हे बैंको में लेने से मना कर दिया है शिरडी में साई मंदिर के आठ बैंको में अलग अलग अकाउंट है ट्रस्ट के मुताबिक सभी बैंको ने सिक्के रखने के लिए जगह की कमी का कारण दिया है साईं ट्रस्ट ने अब आरबीआई से गुहार लगाने के साथ वैकल्पिक सुझाव भी दिया है।
दीपक मुगलिकर ने कहा की हमने यह भी सुझाव दिया है की अगर उनके पास जगह नहीं है तो हम जगह देने को तैयार है जब तक उनसे पास जगह नहीं है तब तक बैंक की स्टोर करने के लिए हम जगह दे सकते है शिरडी के बैंकों ने सिक्कों के लिए उनके पास जगह नहीं होने की पुष्टि की है पर इस मुद्दे पर बात करने से मना कर दिया है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2IpHbnw
0 comments: