दुनिया के इन देशो में मोबाईल यूजर्स के लिए बने है अजब -गजब नियम ,मोबाईल के ज्यादा इस्तेमाल पर दी जाती है ऐसे चेतावनी

पूरी दुनिया में मोबाईल के बढ़ते इस्तेमाल कई रपेशानिया उतपन्न हो गयी है लोग हर समय मोबाईल का इस्तेमाल करते है  जैसे की पैदल चलते समय ,ड्राइविंग करते समय। 


इसे रोकने के लिए कई देशो में कुछ दिलचस्प नियम बनाये गए है आज हम आपको इन देशो के कुछ नियमो के बारे में बताते है। 


सिंगापूर में लोगो को पैदल चलते वक्त फोन से दूर रखने के लिए सड़को पर जगह जगह पीले रंग के स्टिकर लगाए गए है पीले स्टिकर पर लिखा हुआ 'लुक अप'और स्मार्ट फोन की तश्वीर को क्रॉस किया गया है सिंगापूर में चलते वक्त कम से कम फोन के इस्तेमाल न करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है ट्रेफिक  सिग्नल पर भी पोस्टर लगाए गए हैं, जिनपर रोड क्रॉस करते वक्त स्मार्टफोन का इस्तेमाल न करने की सलाह लिखी होती है। 


साऊथ कोरिया में जहा पर लोग फोन में ज्यादा घुसे रहते है वह सड़को पर जलने बुझने वाली लाइट्स लगायी गयी है ताकि लोग लाइट्स को देखकर रोड क्रॉस करते वक्त सावधान हो जाये और अपनी नजरे फोन पर से उठाकर सड़क पर रखे यहाँ फुटपाथ पर लाल -पीले और ब्लू एलईडी लाइट्स भी लगाए गए यही सड़क के किनारे लगे खंभों पर लेजर लाइट्स लगाई गई है जिसके क्रिये चलते वक्त स्मार्ट फोन का यूज करने वालो को अलर्ट किया जाता है  कि आप ट्रैफिक वाले एरिया में हैं, फोन जेब में रखें। 


नीदरलैंड में सड़को पर ट्रेफिक लाइट्स लगाए गए है ताकि लोग चलते वक्त फोन से नजरे हटाकर सड़क पर ध्यान दे ये लाइट्स ट्रेफिक के हिसाब से ग्रीन या रेड होते है। 

 

जर्मनी में सड़कों के किनारे ग्राउंड ट्रैफिक लाइट्स लगाए गए हैं. इस तरह की लाइट्स रेलवे स्टेशन के आसपास भी लगाए गए हैं यहाँ नियम तोड़ने वाले के खिलाफ भारी जुरमाना भी होता है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2L3M2Ny

Related Posts:

0 comments: