बदलते समय के साथ लोगो की सोच मेँ भी बदलाव आया है पहले जहाँ शादी के लिए घरेलू लड़कियों को तवज्जो दी जाती थी वही अब लड़को और उनके परिवार वालो की सोच बदल गयी है।
आज सब कमाने वाली लडककी को अधिक तवज्जो देते है वैसे आजकल लड़का और लड़की दोनों ही अपने लिए ऐसे साथी की चाहत रखते है जो वर्किंग हो आज हम आपको बताते है की आजकल लड़के क्यों वर्किंग गर्ल्स को ही अधिक महत्व देते है।
1 वर्किंग गर्ल्स आपके काम और आपको अच्छी तरह से समझेगी ऑफिस मेँ काम का प्रेशर झेलकर जब आप घर पहुंचेगे तो वो आपकी स्थिति अच्छी तरह से समझ सकती है वो आपके देर से आने और घर के कामो मेँ हाथ न बंटवाने की वजह से गुस्सा न करके आपकी मनस्थति को समझने की कोशिश करेगी।
2 कमाने वाली बीवी हो तो घर के बजट मेँ भी स्पोर्ट मिलता है आजकल एक आदमी की कमाई से घर खर्च चलना काफी मुश्किल है इसलिए अगर दोनों कमाएंगे तो उनका जीवन आराम से व्यतीत होगा साथ ही अपने होने वाले ब्वच्चो का भविष्य भी सही तरह से प्लान कर पाएंगे।
3 अगर पति और पत्नी दोनों वर्किंग है तो भविष्य के लिए बचत करना सम्भव हो जायेगा बुरे समय के लिए घर मेँ बचत भी रहेगी और ये ही वजह है लड़के वर्किंग लड़की से शादी करना पसंद करते है।
4 नौकरी करने वाली ओपन माइंडेड होती है वो काम के दबाव को मैनेज करना जानती है और इन्हे बाहरी दुनिया की भी समझ होती है एक कामकाजी व्यक्ति को जो परेशानिया झेलनी पड़ती है वो उनसे पूरी तरह से वाकिफ़ होती है और किसी और को लेके दिमाग मेँ शक भी नहीं लाती इसलिए लड़की कामकाजी लाइफ पार्टनर ढूंढते है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/32uCQai
0 comments: