OMG :रेस्टोरेंट में खाने के लिए परोसा गया मीट प्लेट में आते ही लगा नाचने ,वीडियो देख आपको भी नहीं होगा विश्वास

आप रेस्टोरेंट में खाना खाने जाये और वहाँ पर नॉनवेज आर्डर करने पर नॉनवेज का टुकड़ा आपकी ही प्लेट में नाचने लगे तो आपकी तो आँखों पर विश्वास करना मुश्किल हो जायेगा। 


लेकिन ऐसा हुआ है एक महिला ने रेस्टोरेंट में मीट का आर्डर दिया और कुछ ही सेकंड में मीट का वो टुकड़ा प्लेट में हिलने लगा और तेजी से प्लेट पर आ गया और देखते ही देखते वो पीस जमीन पर गिर  गया। 


इस महिला ने ये पूरा वाकया अपने कैमरे में कैद कर लिया और फेसबुक पर शेयर किया फ्लोरिडा की रहने वाली फिलिप्स ने वहीं के एशियन रेस्टोरेंट में ये मीट आर्डर किया था मेल ऑनलाइन के मुताबिक इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोगों ने इसे फेक बताते हुए बोला कि मीट के पीस को धागे की मदद से खींचा जा रहा है। 


 वही कुछ लोगो का कहना है की मीट फ्रेश था इसलिए हिल रहा था। 


 वीडियो को देख एक शख्स ने कमेंट किया कि ये यह मीट बिल्कुल ताज़ा था, जिस वजह से मसल्स में मरोड़ या ऐठन हो रही होगी वहीं, एक और शख्स ने कमेंट किया कि यह मीट जिंदे मेंढक का था, जिसे एशियन देशों जैसे जापान, चीन में खाया जाता है। 




इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2YmVBt3

Related Posts:

0 comments: