टिक-टॉक को लेकर एक ताजा घटना सामने आयी है ये हैदराबाद की है टिक -टॉक वीडियो बना रहे गाँधी अस्पातल के दो जूनियर डॉक्टर्स को निलंबित कर दिया गया है।
हॉस्पिटल में शूट हुए वीडियो के वायरल होने बाद ये करवाई की गयी है फिजियोथेरेपी विभाग ने डॉक्टर्स ने हॉस्पिटल के अंदर वीडियो शूट किया है और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया था।
अस्पताल प्रशाशन ने उन्हें अस्पताल में गैरजिम्मेदाराना व्यवहार का दोषी पाया जहा पर हजारो लोग अपना इलाज करवाने के लिए आते है।
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए हॉस्पिटल के अधिकारियो ने डॉक्टर्स को निलंबित करने के साथ साथ फिजियोथेरेपी विभाग के इंचार्ज को भी नोटिस भेजा है।
विभाग ने भी घटना के संबंध में जाँच के आदेश दे दिए है अस्पताल ने साफ किया है दोनों दोनों डॉक्टर गाँधी मेडिकल कॉलेज के नहीं है बल्कि दूसरे कॉलेज से है वो वहाँ पर केवल इंटरशिप कर रहे थे।
#TikTok is costly. It costs lives & careers.In this case, it has cost career for two physiotherapy students of different colleges. Gandhi hospital #Hyderabad terminated their internship after the videos went viral.#tiktokindia pic.twitter.com/ys78hNftns
— P Pavan (@pavanmirror) July 26, 2019
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2MmTvqS
0 comments: