2000 लोगो को पीछे छोड़ ये 6 दावेदार टीम इंडिया के कोच बनने की दौड़ में सबसे आगे ,ये लोग है रवि शास्त्री के लिए मुसीबत

टीम इंडिया के लिए नए कोच की खोज अब 6 लोगो पर आकर खत्म हो गयी है। 


कपिल  देव के नेतृत्व वाली क्रिकेट  सलाहकार समिति टीम इंडियाके कोच के लिए शुक्रवार को 6 दावेदारों के इंटरव्यू लेगी पेनल के 2 अन्य सदस्य पूर्व महिला कप्तान शांता रंगास्वामी और पूर्व सलामी बल्लेबाज अंशुमान गायकवाड़ हैं इस पद के लिए 2000 आवेदन आये थे जो नाम इंटरव्यू के लिए चुने गए है। 


 उनमे रवि शास्त्री, लालचंद राजपूत, रॉबिन सिंह, टॉम मूडी, माइक हेसन, फिल सिमंस वैसे प्रदर्शन के आंकड़ों पर नजर डाली जाये तो रवि शास्त्री को इस पड़ का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है रवि शास्त्री स्काइप के जरिये इंटव्यू समिति को देंगे शास्त्री की सबसे बड़ी चुआती हेसन और मुड़ी से हो सकती है हेसन को सबसे शातिर कोचों में शामिल किया जाता है। 


जबकि मुड़ी  आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के साथ काफी सफल रहे हैं मूडी इससे पहले भी कोच साक्षात्कार में हिस्सा ले चुके हैं लेकिन उन्हें नहीं चुना गया और इस बार उनकी राह और मुश्किल होगी। 


 राजपूत ने भी कई बार इस पद के लिए प्रयास किया है लेकिन शास्त्री की दावेदारी को नकारना मुश्किल होगा। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2KNWNRI

Related Posts:

0 comments: