OMG :जब विदेशी टूरिस्ट को चीते की तश्वीर लेना पड़ गया महंगा ,चीते ने अचानक बोल दिया जीप पर धावा

तंजानिया के गोल कॉप्स सेरेन्गेटी नेशनल पार्क में  जानवरो की फोटो लेना महंगा पड़ गया। 


इन सैलानियों की धड़कन जब रुक गयी तब उनकी जीप में एक चिता घुस गया जिस सैम चिता अंदर घुसा तो जीप में बैठे लोग बाहर की चिता को देख रहे थे और अचानक ही चिता अंदर आ गया ये पूरा मामला फोन के सेल्फी कैमरा में रिकॉर्ड हो गया चीते के जीप में घुसने से टूरिस्ट गाइड समेत सभी सैलानी दहसत में आ गए। 


 लेकिन टूरिस्ट गाइड ने कहा की सांसो को बिलकुल धीमे से लेंगे तो चीते को हमसे किसी तरह का कोई खतरा महसूस नहीं होगा और वो हमला नहीं करेगा फिर अचानक ही लगभग 10 सेकंड बाद चिता सैलानियों को किसी भी तेह का कोई नुकशान पहुंचाए बिना जीप से बाहर चला गया चीते के बाहर जाने के बाद सैलानियों ने राहत की साँस ली। 


ओपन विंडो और  ओपन रूफ वाली जीप के आगे बैठे ब्रिटोन हेस के लिए ये पल बहुत ज्यादा खौफनाक था, उन्होंने बताया कि जीवन में इतना ज्यादा डर पहली बार लगा है चिता पीछे की सीट पर सिर्फ एक फ़ीट की दूरी पर था उन्होंने इस पल को फोन के सेल्फी कैमरा में वीडियो रिकॉर्ड कर लिया है। 


ब्रिटॉन होन्स ने मदद के लिए अपने टूरिस्ट गाइड का शुक्रिया अदा करते हुए कहा की उन्होंने हमे बताया की कैसे साँस को धीरे करना है ब्रिटॉन हेस ने कहा की उन्हें जिंदगी में इतना ज्यादा डर नहीं कभी नहीं लगा ये उनकी जिंदगी का पहला ऐसा एक्सपीरिएंस है जब चीता जीप से बाहर निकल कर चला गया तो सभी सैलानियों ने हंसना  शुरू किया। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2OWPEDL

Related Posts:

0 comments: