अगर आपको कभी भी इनकम रिटर्न टेक्स से संबंधित कोई भी मेसेज आता है तो थोड़ा सावधान हो जाइये।
क्योंकि ये फ्रॉड भी हो सकता है और इसकी वजह से आपकी मेहनत की कमाई लुट भी सकती है कम्प्यूटर और मोबाईल प्रोटेक्शन सॉफ्टवेयर बनाने वाली कम्पनी ने कहा है की इस तरह के मैसेज साइबर क्रिमिनल्स द्वारा भेजे जाते हैं।
आपके पास आपकी बैंक डिटेल के लिए मसीह आता है और जिसमे गलत अकाउंट नम्बर दिया हुआ होता है और आपसे कहा जाता है ये सही नहीं है तो एक्सेंट नम्बर अपडेट कर दीजिये इस मैसेज के निचे एक फर्जी लिंक भी दिया होगा इस लिंक पर क्लिक करते ही इनकम टेक्स जैसी साईट दिखने वाली फ्रॉड साईट पर पहुंचा जायेंगे।
Quick Heal Technologies ने बताया कि जैसे ही आप बैंक डिटेल को एंटर करते हैं ये सारी जानकारी क्रिमिनल्स आपसे हासिल कर लेते हैं इसके बाद फर्जी आईटी डिपार्टमेंट एम्प्लॉई बनकर टैक्सपेयर को फोन करते है ये आपको फोन कर टैक्सपेयर को अनियमित आईटी रिटर्न का हवाला देते हुए फाइन भरने के लिए कहते है इसके बाद बड़ी ही चालाकी के साथ ये फोर्ड आई-टी डिपार्टमेंट वेबसाइट के असली लॉगइन डीटेल के जरिए अपने शिकार के खाते से पैसों को अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लेते हैं।
इतना ही नहीं ये साइबर क्रिमिनल अकाउंट की डीटेल जैसे फोन नंबर, ईमेल आईडी को भी बदल देते हैं इनसे बचने के लिए बस आप इतना ही कर सकते है की किसी भी तरह का कोई टैक्सपेयर मैसेज आने पर किसी भी टैक्सपेयर को अपनी फाइनैंशियल डीटेल जैसे बैंक अकाउंट नंबर, पिन और ओटीपी बताते हुए रिप्लाई नहीं कर चाहिए ऐसे फर्जी मैसेज में दिए गए लिंक को तब तक क्लिक ना करे जब तक आप उस मैसेज को लेकर कन्फर्म ना हो जाये।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Z4r1Fa
0 comments: