पीएम बनने का बाद नरेंद्र मोदी का स्वंत्रता दिवस पर रहा है ये लुक ,यहाँ देख 2014 से 2019 तक की तश्वीरे

स्वंत्रता दिवस के मोके पर पीएम मोदी ने पुरे देश को लाल किले से सम्बोधित किया इस दोराम उन्होंने कुरता -पायजामा और खास पगड़ी पहन रखी थी। 


 इस लुक में काफी शानदार लग रहे थे आज हम आपको पीएम मोदी के 2014 से 2019 के लुक दिखाते है। 



2014 में पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के लालकिले पर पहली बार तिरंगा पहराया था और पुरे देश को सम्बोधित किया था इस मोके पर पीएम ने लाल और पिले रंग की पगड़ी पहनी थी इस मोके पर उन्होंने देश को जोश भरा भाषण दिया था। 


2015 में उन्होंने कुर्ता- पायजामा और सदरी के साथ मस्टर्ड कलर की पगड़ी पहनी थी इस साल पीएम ने किसान मामलो के लिए अलग से किसान कल्याण मंत्रालय बनाने की घोषणा की थी। 


2016 में 15 अगस्त के दिन पीएम ने सफेद रंग के कपड़ो के साथ रंग-बिरंगी पगड़ी बाँधी थी इस बार उनका भाषण वदेश निति और खाशकर पड़ोसी देश पाकिस्तान के ऊपर था। 


2017 में मोदी ने 15 अगस्त पर ऑरेंज कलर की पगड़ी पहनी थी और उसके साथ उन्होंने कुर्ता पायजामा पहना हुआ था पीएम ने इस बार न्यू इंडिया का कंसेप्ट देश के सामने रखा उन्होंने कहा की नया भारत गरीबो और किसानो का होगा। 


2018 में 15 अगस्त के मोके पर पीएम ने सफेद कुर्ता -पायजामा पहना हुआ था उन्होंने लाल बंधेज किनारी वाला भगवा साफा बांधा था। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2OZB2Un

Related Posts:

0 comments: