क्या आपके पास भी है होण्डा की मोटर साईकिल तो कम्पनी वापस ले सकती है आपकी गाड़ी ,यहाँ जाने क्या है पूरा माजरा

यदि आपके पास होण्डा की मोटरसाइकिल है तो ये आपके लिए काफी खास खबर है क्योंकि होण्डा मोटरसाइकिल एन्ड स्कूटर इंडिया ने अपने चार मॉडल्स की 50,034 बाइक्स और स्कूटर्स को वापस मंगाया है। 


कम्पनी का अभी तक का ये सबसे बड़ा रिकॉल माना जा रहा है रिपोर्ट के मुताबिक इन सभी मॉडल्स को को 04 फरवरी से 03 जुलाई के बीच तैयार किया गया है वापस मंगाए जाने की बात करे तो एविएटर (डिस्क), एक्टिवा 125 (डिस्क), ग्रेजिया (डिस्क) और सीबी शाइन (सेल्फ एंड डिस्क) सीबीएस वेरियंट्स शामिल है। 


 हम आपको बता दे की आखिर 50,034 गाड़ियां क्यों मंगवाई जा रही है दरअसल होण्डा की इन बाइक्स में फ्रंट ब्रेक मास्टर सिलिंडर में दिक्क्त होने की संभावना है जिसे ठीक करने के लिए कम्पनी ने सभी गाड़ियों को वापस मंगवाने का फैसला किया है बाइक के फ्रंट ब्रेक  मास्टर सिलिंडर में समस्या होने की वजह से पहिये घूमने में परेशानी हो रही है और इस समस्या की वजह से गाडी का पहिया कभी भी जाम हो सकता है। 


कम्पनी ने अपने बयान में कहा है की पहली इन सभी गाड़ियों की जाँच की जाएगी और जरूरत पड़ने पर पुरे ब्रेक सिस्टम को बदला जायेगा हालाँकि कम्पनी ने ये भी साफ किया है इसके लिए ग्राहकों से पैसे नहीं लिए जायेंगे गाड़ियों की वापसी के लिए डीलर्स ग्राहकों से सम्पर्क किया जायेगा। 


इससे पहले होंडा कार्स ने होंडा जैज, होंडा सिटी, सीआर-वी, सिविक और अकॉर्ड के 5088 कारों के तकाता फ्रंट एयरबैग इनफ्लैटर्स में शिकायतें मिली थीं इस गाड़ियां का निर्माण 2003 से 2013 के बीच किया गया था। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2yBHm9y

Related Posts:

0 comments: