सुषमा स्वराज थी इतने करोड़ की सम्पति की मालकिन ,उनके जाने के बाद इनके हाथो में जाएगी ये प्रॉपर्टी

देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का हार्ट अटेक से अचानक निधन हो गया उनके निधन से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। 


सुषमा स्वराज को दुनिया में देश को मजबूत स्थति में लाने का श्रेय जाता है सुषमा स्वराज ने देश की महिलाओ को संगठन में जोड़ने का अभूतपूर्व काम किया है वही विदेश मंत्री रहते हिये उन्होंने पाकिस्तान समेत ऐसे कई  लोगों की मदद कि जिससे वो भारत आकर आराम से इलाज करा सकें आज हम आपको सुषमा स्वराज की सम्पति का ब्यौरा देते है। 


 एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार 2018 के आखिरी  एफिडेविट के अनुसार उनके और उनके पति के पास 32 करोड़ की सम्पति थी रिपोर्ट की माने तो सुषमा स्वराज और उनके पति क पास 19 करोड़ की सेविंग है जिसमे 17 करोड़ के एफडीआर शामिल हैं वहीं उनके और उनके पति के सेविंग अकाउंट में 30 लाख रुपए है अगर गाड़ियों की बात करे तो उनके पास अपनी कोई निजी कार नहीं थी। 


वही उनके पति के 2017 मॉडल की मर्सिडीज है जिसकी कीमत 36 लाख रूपये है 2018 में सुषमा स्वराज ने राजयसभा चुनाव के लिए इनकम एफडीवेड दिया था जिसके अनुसार उनके पास  29,34,000 रुपए के आभूषण थे वही अगर इनकी प्रॉपर्टी की बात करे तो उनके पास हरियाणा में स्थित पलवल में एग्रीकल्चर जमीन थी जिसकी कीमत 98 लाख रूपये है। 


 वही सुषमा स्वराज के नाम पर दिल्ली क पॉश इलाके में फ्लेट भी है जिसकी कीमत 2 करोड़ बताई जाती है उनके पति के नाम पर मुंबई और दिल्ली में दो फ्लेट है जिनकी कीमत 8 करोड़ बताई जाती है उनके जाने के बाद उनकी सारी सम्पति के मालिक उनके पति ही रहेंगे। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2OHfYle

Related Posts:

0 comments: