पूरी दुनिया रहस्यों से भरी हुयी है कई जगहे तो ऐसी है जिनके बारे में जानके भी इंसान अनजान रहता है।
ऐसे ही आज हम आपको भारत की कुछ ऐसी रहस्य्मयी जगहों के बारे में बताते है जिनके अध्भुत आशचर्य आपको हैरान कर देंगे।
1 टिल्टेपक: जहां इंसान से लेकर पशु-पक्षी तक सब है अंधे:भारत में एक गांव है टिल्टेपक जहाँ जोपोटेक नामक जनजाति रहती है आपको हैरानी होगा की इस जनजाति के सभी लोग अंधे है इतना ही नहीं इस जगह के जानवर और पशु पक्षी भी अंधे है दअसल यहाँ होने वाले बच्चे जन्म लेते समय तो एकदम स्वच्छ रहते है मगर कुछ दिन के बाद वो अंधे हो जाते है । यहां के निवासियों अपने इस अंधेपन के पीछे की वजह एक श्रापित पेड़ को मानते है उनके मुताबिक लावजुएजा नाम के इस पेड़ को देखने के बाद इंसान से लेकर जानवर तक सब अंधे हो जाते है हालाँकि वैज्ञानिको ने इस बात को करते हुए कहा की यहां के अंधेपन के पीछे की वजह एक खास किस्म की काली मक्खी है, जो काफी जहरीली होती है और इसके काटने पर उसका जहर शरीर में फैल जाता है जिसे असर आँखों की नसों पर पड़ता है जिससे जानवर हो या इंसान सभी अंधे हो जाते है।
2 मुत्तुर :इस गांव में हिंदू-मुस्लिम सब बोलते है संस्कृत:कर्नाटक के राजधानी बेंगलूर से 300 किलोमीटर दूर है मुत्तुर गांव इस गांव की खासियत ये है की यहाँ का हर निवासी संस्कृत में बात करता है यहाँ बच्चो से लेके हिन्दू- मुस्लिम सभी संस्कृत भाषा का प्रयोग करते है यहां के गांववाले बताते है कि करीब 600 साल पहले केरल के संकेथी ब्राह्मण समुदाय के लोग यहां आकर बस गए थे तब ये यहां संस्कृत ही बोली जाने लगी हालांकि बाद में यहां के लोग कन्नड़ भाषा बोलने लगे थे लेकिन 35-40 साल पहले पेजावर मठ के स्वामी ने इसे संस्कृत भाषी गांव बनाने का आह्वान किया जिसके बाद 10 दिनों तक रोज 2 घंटे के अभ्यास के बाद पूरा गांव संस्कृत में बात करने लगा मुत्तुर गांव में 500 से ज्यादा परिवार रहते है जिनकी संख्या 3500 के करीब है।
3 कोडिन्ही: ये है जुड़वां लोगों का गांव:आमतौर पर किसी भी परिवार में एक या दो जुड़वाँ बच्चो को तो होते हुए देखा होगा लेकिन केरल का ऐसा गांव है कहा गांव में हर 1000 बच्चो पर 45 बच्चे जुड़वाँ होते है इस मुस्लिम बहुल क्षेत्र की कुल आबादी 2000 है इस गांव में घर, स्कूल, बाजार हर जगह हमशक्ल नजर आते हैं कहा जाता है की इस गांव में जुड़वाँ जोड़ो में सबसे उम्रदराज 65 साल के अब्दुल हमीद और उनकी जुड़वां बहन कुन्ही कदिया हैऐसा माना जाता है कि इस गांव में तभी से जुड़वां बच्चे पैदा होने शुरू हुए थे शुरुआत में सालो में कोई इका- दुक्का बचे ही जुड़वाँ होते थे लेकिन समय के साथ इनमे तेजी आयी और अब तो बहुत ही तेज रफ़्तार से जुड़वा बच्चे पैदा हो रहे हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2YNayZU
0 comments: