ये है भारत के सबसे अजीब नाम वाले रेलवे स्टेशन ,नाम ऐसे की जिनको सुनके होगा तगडा अचम्भा

ट्रेन आम लोगो के लिए यात्रा करने का सबसे बेहतर विकल्प है भारतीय रेलवे में कई रेलवे स्टेशन अपने नाम की वजह से काफी फेमस है। 


उनके नाम इतने फनी है की सुनकर अच्छे अच्छो को हंसी आ जाये  आज हम भरत के कुछ रेलवे स्टेशनों के अजीब नामो से अवगत करवाते है। 


1 बिल्ली :ये रेलवे स्टेशन उत्तरप्रदेश में स्थित है ये एक छोटा सा इलाका है  यहां ब्रॉडगेज लाइन बिछी हुई है यहाँ के स्टेशन का कोड  बीएक्सएलएल है। 


2 काला बकरा :काला बकरा स्टेशन जलंधर के गाँव में पड़ता है काला बकरा गुरबचन के लिए काफी फेमस है  गुरबचन एक ऐसे भारतीय सैनिक रह चुके हैं, जिन्हें ब्रिटिश जमाने में अंग्रेजी सरकार ने सम्मानित किया था इसके अल्वा काला बकरा जगह लोकप्रिय गायक राज जुझार का भी घर है। 


3 बाप :ये स्टेशन राजस्थान के जोधपुर में स्तिथ है इस स्टेशन पर सो एक्सप्रेस ट्रेने रूकती है। 


4 ओढनिया चाचा:ये स्टेशन राजस्थान में बना हुआ है इसकी समुन्द्र तल से ऊंचाई 224 मीटर है। 


5 साली :ये स्टेशन राजस्थान के जोधपुर जिले के डुडु नामा स्थान पर बना हुआ है   ये उत्तरी—पश्चिमी रेलवे से जुड़ा हुआ है ये स्टेशन अजमेर से करीब 53 किलोमीटर दूर है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2OXH9bK

Related Posts:

0 comments: