भारत में कई रहस्य्मयी मंदिर है जहा के रहस्य आज भी लोगो की समझ से परे है भारत के कई लोग तंत्र विद्याओ में काफी विश्वास रखते है कई जगहों पर तो आज भी जादू टोना होता है।
आज हम आपको कुछ मंदिरो के बारे में बताते है जहा पर तांत्रिक अपनी तंत्र विद्याए करने के लिए आते है।
1 बैजनाथमंदिर, हिमाचल प्रदेश:हिमाचल प्रदेश के इस मंदिर में भगवान शिव की पूजा की जाती है कहा जाता है की इस मंदिर का पानी पाचन सख्ती दुरुस्त करने के लिए काफी अच्छा है इस मंदिर में तांत्रिक अपनी तांत्रिक क्रियाये चलाते रहते है।
2 वेताल मंदिर उड़ीसा :भुनेश्वर का ये मंदिर आठवीं सदी में बना हुआ है इस मंदिर में बलशाली चामुंडा देवी की मूर्ति है उड़ीसा के इस मंदिर में अक्सर तांत्रिक अपनी तांत्रिक क्रियाये चलती रहती है।
3 कालीघाट मंदिर कोलकत्ता :तांत्रिक क्रियाओ के कालीघाट मंदिर को काफी फेमस माना जाता है यहाँ पर पुरे साल तंत्र-मंत्र करने वाले लोगों का तांता लगा रहता है मान्यता के अनुसार इस स्थान पर देवी सटी की ऊँगली गिरी थी।
4 काल भैरव मंदिर मध्य्प्रदेश :उज्जैन के कल भैरव मंदिर में भरैव की श्याम मूर्ति की पूजा की जाती है पुरे देश के तांत्रिक यहाँ पर सिद्धियों की प्राप्ति के लिए आते है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2lyCj6N
0 comments: