1 सितम्बर से पुरे देश में ट्रेफिक के नए नियम लागु कर दिए गए है संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट लागु होने के बाद से ट्रेफिक नियम तोड़ने पर लगने वाली जुर्माने की राशि बढ़ा दी गयी है।
अब ट्रेफिक नियम तोड़ने वालो की खैर नहीं है उन्हें भारी भरकम जुर्माना भरना पड़ सकता है पुलिस धड्ड्ले से ट्रेफिक नियम तोड़ने वालो का चालान काट रही है ऐसे के मामले सामने आये है जिसमे 50 हजार रूपये से ज्यादा का चालान काटा गया है।
हालाँकि पेटीएम ने इस मौके पर ग्राहकों को सुविधा मुहैया कराई है जिसकी मदद से वह पेटीएम के जरिये चालान भर सकता है इसके लिए ग्राहकों को पेटीएम एप पर जाना होगा यहाँ आपको दायी और तीन डॉट नजर आएंगे उस पर क्लिक करना होगा तीन डॉट पर क्लिक करते ही आपके सामने विभिन्न विल्प खुल जायेंगे यहाँ आपको चालान विकल्प पर क्लिक करना होगा।
जिसके बाद आपके सामने एक नई विंडो 'Pay Your Traffic Challan' खुल जाएगी यहाँ पको दो विकल्प नजर आएंगे जिसमे आपको ट्रेफिक अथॉरिटी और चालान नंबर भरना होगा सभी जानकारियाँ जैसे- चालान नंबर, व्हीकल नंबर आदि भरने के बाद आपको प्रोसीड पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको चालान की राशि भरनी होगी और पेटीएम पर क्लिक करना होगा इस तरह से आप एटीएम की मदद से चालान भर सकते है बता दे की संशोधित एक्ट लागू होने के बाद से ट्रैफिक चालान की राशि बढ़ गई है हेलमेट ना पहनने पर जहां पहले 100 रुपए का चालान लगता था, वह अब 1000 रुपए हो गया है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/30i8Ufi
0 comments: