अपने पड़ोसियों को पीछे छोड़ पाकिस्तान ने मारी इस एक चीज में बाजी ,भारत रहा सबसे पीछे

डाटा स्पीड चेक करने वाली कम्पनी ऊकला ने मोबाइल इंटरनेट स्पीड से जुड़ी 'स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स' रिपोर्ट जारी की है। 


इस रिपोर्ट के मुताबिक मोबाईल इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत 131 वे नम्बर पर है वही साऊथ कोरिया पहले स्थान पर है इसमें कुल 145 देशो को शामिल किया गया है साऊथ कोरिया में मोबाईल इंटरनेट औसतन स्पीड 111Mbps रहीरिपोर्ट के मुताबिक भारत की औसतन इंटरनेट स्पीड 10.65Mbps रही इस लिस्ट में भारत पाकिस्तान और श्रीलंका से भी पीछे रह गया। 


श्री लंका की औसतन इंटरनेट स्पीड 22.04Mbps और पाकिस्तान की 13.08Mbps रही श्री लंका को लिस्ट में 83 वां स्थान मिला है और पाकिस्तान को 118 व स्थान मिला इतना ही नहीं नेपाल भी भारत से ऊपर रहा। 


 नेपाल को 10.78Mbps की स्पीड के साथ 130वां स्थान मिला यूनाइटेड स्टेट्स टॉप 10 में शामिल नहीं हो सका उसकी औसतन इंटरनेट स्पीड 36.23Mbps रही, जिसके चलते उसे 35वां स्थान मिला। 


लिस्ट में साऊथ कोरिया के बाद ऑस्ट्रेलिया को दूसरा स्थान मिला उसकी औसतन इंटरनेट स्पीड 66.45Mbps रही इसके बाद तीसरे स्थान पर कतर, चौथे स्थान पर नॉर्वे और पांचवें स्थान पर यूएई रहे। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2lyRrks

Related Posts:

0 comments: