पूरी दुनिया बिना युद्ध के नहीं चल सकती है और युद्ध लड़ने के लिए चाहिए काबिल योद्धा दुनिया में कई तरह के योद्धा है सिक्ख ,मराठा या निंजा इनके जैसे ही लड़ाके है जिनका नामा बड़ी बहादुरी के साथ लिया जाता है।
आज हम आपको दुनिया के सबसे बड़े योद्धाओ के बारे में बताते है।
1 स्पार्टन:हॉलीवुड फिल्म 300 के आने के बाद लोग स्पार्टा से अच्छी तरह से वाकिफ हो गए थे स्पार्टन ग्रीक योद्धा होते थे इसके लिए केवल युद्धि ही इनकी जिंदगी होता था ये लोग 7 साल की उम्र से ही बचो को युद्ध की कलाओ से निपुण करवाना शुरू कर देते थे स्पार्टन महिलाये भी काफी बहादुर होती थी युद्ध में भागकर आने वाले योद्धाओ का नहीं वो वीरगति प्राप्त करने वाले योद्धाओ का ही सम्मान करती थी डरपोक और बिना रीढ़ के लोगों की स्पार्टा में कोई जगह नहीं थी।
2 ग्लैडिएटर:ये योद्धा प्राचीन रोम के सबसे शक्तिशाली योद्धा माने जाते थे रोम का कोलोसियम जो दुनिया के 7 आश्चर्यों में आता है वहां पर हजारों दर्शकों की भीड़ के सामने ग्लैडिएटर अपने युद्ध कौशल का प्रदर्शन करते थे बहुत कम ग्लैडिएटर थे जो 30 साल कीउम्र से ज्यादा जीते थे लगातार लड़ियो और इस प्रकार के खेलो में वो अपनी जान गंवा देते थे।
3 समुराई :ये जापानी योद्धा होते थे समुराई दुनिया के सबसे उच्च कोटि के तलवारबाज माने जाते थे हे समुराई मास्टर के आपस अपनी विशेष तलवार होती थी ये योद्धा सिर्फ खून बहाने या शोक के लिए लड़ाई नहीं करते थे इनकी लड़ाई आत्मसम्मान और किसी मकसद के लिए होती थी एक समुराई केवल आत्मसम्मान के लिए जीता था अपना खोया हुआ आत्मसम्मान पाने के लिए समुराई खुद के प्राण लेने से भी नहीं पीछे हटाते।
4 निंजा :ये सबसे अनोखे बहादुर नेता होते थे ये जापान के होते थे इनकी युद्ध करने की शैली हर तरह की युद्ध शैलियों का मिश्रण होती थी निंजा सबसे तेज और शातिर शिकारी जैसे होते है इनका उपोग अक्सर दुश्मन को शुप्के से खत्म करने के लिए हत्यारो के रूप में किया जाता है निन्जा ना सिर्फ शारीरिक युद्ध तकनीक के अपितु हथियारों से लड़ने में भी बहुत माहिर होते थे।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2BwITz8
0 comments: