नदी में तैरते हुए कंगारू को पुलिस ने निकाला बड़ी मुश्किल से नदी से बाहर ,लेकिन कंगारू ने कर दिया ये काम

ऑस्ट्रेलिया के केनबरा ने ऐसी घटना हुयी जिसको देखकर आप भी हैरान हो जायेगे आप दो पुलिसकर्मियों ने एक कंगारू को नदी से बाहर निकाला बाहर निकालते ही कंगारू वापस पानी में कूद गया।



इसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडया पर काफी वायरल  हो रहा है इस वीडियो को सोशल मीडिया  प्लेटर्फोर्म  'रेडिट'पर शेयर किया गया है एक रिपोर्ट के अनुसार केनबरा की बुर्ले लेक में कंगारू को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया था वीडियो आप देख सकते है दो पुलिसकर्मी जेटस्की से कंगारू को नदी से निकालके किनारे पर लाते है और जमीन पर छोड़ देते है।




 लेकिन कंगारू फिर पानी में छलांग लगा देता है और तैरते हुए दूर निकल जाता है और पुलिसकर्मी वापस उसे पकड़ने के लिए निकल पड़ते है वैसे  कंगारू अच्छे से  तैरना जानते है वह खड़े कई लोगो ने बताया की ये कंगारू नदी में फंस गया था।



उसने बाहर निकलने की कोशिश की थी लेकिन कॉन्क्रीट की दीवार होने की वजह से वो बाहर नहीं आ सका लेक के पास खड़े एक व्यक्ति ने बताया की पुलिस दूसरी बार कंगारू को पकड़ने में कामयाब हो गयी थी।



पुलिसकर्मी वापस कंगारू के पास पहुंचे और उसे बाहर निकाला उन्होंने फिर कंगारू को रस्सी से बांधा और ट्रक में रखकर ले गए।
Jetski police in Canberra attempt to arrest swimming suspect [OC] from r/australia
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/35TZACF

Related Posts:

0 comments: