मध्य प्रदेश के ग्वालियर के ऐतिहासिक गोपाल मंदिर में भगवान श्री कृष्ण और राधा जी की को लगभग 100 करोड रुपए के सोने और कीमती जवाहरातो से जड़ी पोशाक से सजाया गया।

मंदिर में भगवान रत्न जड़ित पोशाकों की सुरक्षा के लिए हथियारों से लैस पुलिस बल को तैनात किया गया यह जेवरात सिंधिया राजवंश द्वारा ग्वालियर नगर निगम को दिए गए हैं भगवान के दर्शन के लिए मंदिर के बाहर टीवी स्क्रीन लगाए गए हैं साथ ही वक्त फेसबुक लाइव के जरिए भी भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन कर रहे हैं।

ग्वालियर के फूलबाग में सिंधिया रियासत कालीन गोपाल मंदिर है इस मंदिर में राधा कृष्ण की प्राचीन प्रतिमा है और हर साल जन्माष्टमी के पर्व पर प्रतिमाओं को सोने-चांदी के जेवरात पहनाये जाते हैं यह जेवरात राजवंश सिंधिया ने ग्वालियर नगर निगम को सौंप दिए थे देश की आजादी के बाद यह जेवर बैंक के लॉकर में रखे और 2007 से इन जेवरों को निकाला जाने लगा अब हर साल जन्माष्टमी के मौके पर इनसे राधा कृष्ण की प्रतिमा का श्रृंगार किया जाता है इनकी जेवरों की मौजूदा कीमत करोड़ों रुपए के ऊपर बताई जाती है।
नगर निगम के आयुक्त संदीप माकिन ने बताया बुधवार को जन्माष्टमी पर पुलिस बल की सुरक्षा में बैंक लॉकर से जेवर श्रृंगार सामग्री और चांदी के बर्तन लाए गए पूजा अर्चना के बाद राधा कृष्ण की प्रतिमा का श्रृंगार किया गया रात को 1:00 बजे जेवर जिला कोषालय में रखे जाएंगे इसके बाद सुबह नो बजे जेवरों को बैंक के लॉकर में रख दिया जाएगा उन्होंने बताया कि राधा कृष्ण के सिंगार में करीब 8 करोड रुपए के जेवर और अन्य सामग्री का उपयोग किया जाता है।
इसमें सफेद मोती वाली पूछी , घड़ी ,हार लगभग ₹800000 कीमत का है वही साथ लड़ी हार में 62असली मोती और 55पन्ने जड़े हुए हैं इसकी कीमत 25 लाख रूपये बताई जाती है इसके आलावा भगवान श्री कृष्ण के सोने के तोड़े और सोने का मुकुट जिनकी कीमत भी 80 लाख रूपये है राधा जी के ऐतिहासिक मुकुट में पुखराज और माणिक पंख है और बीच में पन्ना लगा हुआ है 3 किलोग्राम वजन के लगभग 5 करोड रुपए कीमत आंकी गई है और इसमें लगे 16 ग्राम पन्ने की कीमत 25 लाख बताई गई है।

इसके अलावा राधा कृष्ण के सिंगार के लिए लगभग 25 लाखजेवरों में श्री जी और राधा जी के झुमके सोने की चूड़ियां और कंठी है लगभग 80 लाख रुपए कीमत के चांदी के विभिन्न भगवान को भोग लगाकर आराधना की गई है इसमें भगवान की पिचकारी ,,धूप दान, चलनी, सांकड़ी , गिलास, कटोरी ,कुंभकरण ,निरंजनी आदि शामिल है।
.
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3ahSfPQ
0 comments: