ऐसा हेलमेट जिसे पहने बिना नहीं गाड़ी स्टार्ट ,यह देखे कैसे करता है वो काम ,वीडियो

सड़क दुर्घटना में ज्यादातर लोगों की मौत दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट ना पहनने से होती है।

Registration: Changes in Motor Vehicles Act to make helmets ...

2015 से 2016 के बीच 45,500 लोगों की मौत एक्सीडेंट से हुई है जिनमें 60% लोग वह है जिन्होंने हेलमेट नहीं लगाया था इन मौतों का आंकड़ा देखते हुए लगता है कि अगर कोई  ऐसा हेलमेट आ जाए जिसको बिना पहने गाड़ी ना  चले एक्सीडेंट  में जान गंवाने वालों की संख्या में भारी कमी आ सकती है  ऐसे में आज हम आपको ऐसे स्टूडेंट के बारे में बता रहे हैं जिसने यह कारनामा कर दिया है।

Wearing Non Isi Helmets Challan Can Be Cut And Will Land You In ...

बीटेक के छात्र हिमांशु गर्ग ने ऐसा  हेलमेट बनाया है इसे पहनने बगैर बाइक स्टार्ट नहीं होगी हेलमेट को उतारते ही इंजन का खुद ब खुद बंद हो जाएगा बल्केश्वर के लोहिया नगर निवासी हिमांशु गर्ग आरबीएस कॉलेज का छात्र है उसने बताया कि मार्च 2014 में उसकी मां जयमाला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी और उन्होंने हेलमेट नहीं लगाया था इसके बाद भी उन्होंने सोच लिया था कि मैं ऐसा कुछ कर दिखाएंगे जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सके।

10 New Year's Resolution ideas for every biker - MotorScribes

1 साल के प्रयोग के बाद उसने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और पल्स सेंसर से लेस  एक हेलमेट तैयार किया है हिमांशु ने बताया कि हेलमेट की एक डिवाइस को बाइक और स्कूटर के इंजन से जोड़ने पर यह काम करने लगता है हेलमेट पहनने पर ही बाइक स्टार्ट होगी और अगर गाड़ी स्टार्ट होने के बाद हेलमेट उतार देंगे तो खुद  ही इंजन बंद हो जाएगा इसके अलावा हेलमेट में ऐसी टेक्निक भी  है इसके माध्यम से शराब पीने पर भी गाड़ी स्टार्ट नहीं होगी और मोबाइल भी चार्ज कर सकेंगे।

Helmets Online – Buy Helmets For Bike | Royal Enfield Store

अगर इस तकनीक का इस्तेमाल दोपहिया वाहन बनाने में किया जाए तो लोगों को काफी फायदा मिलेगा उसने इस अपने हिसाब इस  अविष्कार को 5 अप्रैल को मुख्यमंत्री के सामने पेश किया था उसके अविष्कार को मुख्यमंत्री ने भी सराहा है उसे प्रोत्साहन के रूप में ₹500000 की राशि प्रधान दी गई की गई है इन दिनों हिमांशु एक शॉट  प्रूफ स्टेबलाइजर पर काम कर रहे हैं जो शार्ट सर्किट होने से बचाएगा इसे स्टेबलाइजर को लगाने के बाद ऐसी , टीवी ,फ्रिज के लिए अलग से स्टेबलाइजर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।




इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2FaFAm7

Related Posts:

0 comments: