ये है रुसी राष्ट्र्पति पुतिन की बेटी जो जीती है ऐसी लाइफ

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दावा किया है कि रूस ने कोरोना वायरस के खिलाफ वेक्सीन तैयार कर ली है। 

Putin Daughters Coronavirus Vaccine Update: Vladimir Putin ...

उन्होंने बताया कि वैक्सीन 2 महीने के परीक्षण के बाद तैयार की गई है अभी स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है राष्ट्रपति पुतिन ने साथ ही यह जानकारी भी दी कि उनकी बेटी को भी यह वैक्सीन दी गई है और अब आगे बड़े स्तर पर इसकी डोज  तैयार की जाएगी पुतिन की बेटी को वैक्सीन दिए जाने की खबर से चर्चा शुरू हो गई है उनकी किसी बेटी  को यह वेक्सीन दी गई है दरअसल पुतिन की दो बेटियां हैं लेकिन किस को यह वैक्सीन दी गई है इसकी जानकारी नहीं दी गई है। 

Know about Vladimir Putin Family, 1 of 2 daughter is dancer, who ...

पुतिन हमेशा से अपनी निजी जिंदगी की चर्चाओं  से दूर रहते हैं उनके परिवार के सदस्यों की झलक कम ही देखने को मिलती है कई मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि पुतिन की दो बेटियां हैं मारिया पुतिना और   येकातेरीना पुतिना पुतिन ने सार्वजनिक तौर पर अपनी बेटियों का जिक्र नहीं किया है लेकिन कहा जाता है  येकातेरीना पुतिन की छोटी बेटी है साल 2015 में येकातेरीना पुतिन तब सुर्खियों में आई जब पता चला कि कैटरीना के नाम से रह रही है वह एक एक्रोबैटिक डांसर है और कई चैंपियनशिप में हिस्सा लेती रही है वह एक टीवी शो में भी नजर आ चुकी है। 

पुतिन की बेटियों की प्राइवेट फोटोज ...

एजेंसी के मुताबिक कैटरीना को मास्को यूनिवर्सिटी में एक नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रमुख नियुक्त किया गया था वहां कई सालों से यूनिवर्सिटी में है और उन्होंने  फिजिक्स और मेथ्स में मास्टर किया है अपने पिता का उप नाम छोड़कर बाद में अपना नाम कैटरीना तीखोनोवा रख लिया  येकातेरीना किरिल शमोलेव से  2013 में शादी की थी किरिल  शमोलेव रोजिया बैंक में स्वामित्व रखने वालों के बेटे हैं बताया जाता है किनिकोलाय शमोलेव पुतिन के पुराने दोस्त हैंकीरिल शामालोव तेल और पेट्रोकेमिक्लस उद्योग से जुड़े बड़े कारोबारी हैं रूस की सरकार में आर्थिक सलाहकार भी रह चुके हैं हालांकि साल 2018 में दोनों अलग हो गए। 

Putin Daughters Coronavirus Vaccine Update: Vladimir Putin ...
  
मारिया पुटीना  को पुतिन की बड़ी बेटी बताया जाता है उन्हें मारिया  वोरन्तसोवाके नाम से जाना जाता है एक प्रेस  कॉन्फ्रेंस में पुतिन पुतिन से वोरन्तसोवा और येकातेरीना के कारोबार के संदर्भ में उनसे सवाल पूछा गया था। इस पर पुतिन ने किसी का भी नाम लिए बिना कहा था,इ आपने कारोबार से जुड़ा जो  सवाल किए और 2 महिलाओं का नाम लिया आपने कुछ तथ्य रखे रखे जो काफी नहीं है इस बारे में थोड़ी और जानकारी प्राप्त करें तो आपको पता चल जाएगा कि उनका क्या कारोबार है और कौन किसका मालिक है। 

Know Vladimir Putins Daughters who Injected Covid-19 Vaccine

मारिया वारंट शोभा एंडोक्राइनोलॉजिस्ट है उनका जन्म रूस के लेनिनग्राड में हुआ था बीबीसी पर पत्रिका न्यू टाइम्स की एक रिपोर्ट के हवाले से लिखा गया है कि मारिया वारंट शोभा मास्को के रिहायसी अपार्टमेंट में फर्जी नाम से रह रही है यह देखा गया है कि वह एक वैज्ञानिक के तौर पर एंडोक्राइनोलॉजिस्ट में काम करती है इससे पहले रिपोर्ट सामने आई थी कि उन्होंने एक व्यक्ति से शादी कर ली और यह भी कहा गया है कि उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया सोशल मीडिया की खबरों के आधार पर बताया गया कि मारिया एक महानगरीय जिंदगी जीती है विदेशों का दौरा करती है और उन के बहुत सारे यूरोपीय दोस्त हैं। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2DNeEZr

Related Posts:

0 comments: