कोरोना वेक्सीन को लेकर भारत में है लोगो की ये प्रतिक्रिया

दुनिया भर में सबसे ज्यादा से ज्यादा इंतजार कोरोना वैक्सीन का हो रहा है लोग अपनी सामान्य रूटीन की वापसी फिर से चाहते हैं जो कोरोना से पहले वाली जिंदगी का इंतजार कर रहे हैं इसके लिए भारत सरकार लोगों का टीकाकरण शुरू करने की तैयारी में है। 


इसी बीच एक सर्वे में खुलासा हुआ कि भारत की 50 फ़ीसदी ज़्यादा आबादी वैक्सीन लेने की प्रति काफी सतर्कता बरत रही है हाल ही में हुए सर्वे के अनुसार करीब  11000 लोगों पर सर्वे किया गया इसका मकसद था कि सर्वे में शामिल लोगों को वैक्सीन का इस्तेमाल करने के खुलेपन ,कोरोना  के खिलाफ सरकारी उपायों की धारणा और लॉक डाउन सहित संभावित भविष्य के उपायों को समझाना है.


 रिपोर्ट के मुताबिक वैक्सीन लेने की उत्सुकता पर जनता की राय का विश्लेषण भी किया गया आयु और लिंग  के जरिए दिल की गहराई तक आने के बाद नतीजा सामने लाया गया दिलचस्प बात यह है कि सर्वे में शामिल43 फ़ीसदी लोग निश्चित नहीं है और उन्होंने वैक्सीन के सुधार होने की शुरुआती नतीजों के बाद ही  कोई राय  बनाने की बात कही है इसकेविपरीत 10 परसेंट लोग अभी तक मजबूती से वैक्सीन इस्तेमाल के खिलाफ नजर आए हैं वहीं 47 फ़ीसदी लोगों ने वैक्सीन लेने की इच्छा जताई है उन्होंने उन्होंने कहा कि उन्हें वास्तव में वैक्सीन का इंतजार है। 


सर्वे में यह भी खुलासा हुआ कि पुरुषों के बजाय महिलाएं ज्यादा सतर्क है पुरुषों में 48 फ़ीसदी ने टीकाकरण की इच्छा जताई जबकि टीकाकरण के लिए तैयार होने वाली महिलाओं का आंकड़ा 42 फ़ीसदी रहा उम्र के लेवल पर भी सही आकलन किया है   रिपोर्ट में बताया गया कि 45-60 और 60 से ऊपर के लोग उतने ज्यादा इच्छुक नहीं हैं जितना कि कम उम्र वाले समूह. ऐसा टीकाकरण के बाद होनेवाली पेचीदगी की आशंका की वजह से हो सकता है।
 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3p4rnZG

Related Posts:

0 comments: