सीकर जयपुर यात्रियों के लिए खुशखबरी ,आज रेल मंत्री करेंगे इसका शुभारम्भ ,यहाँ जाने इसकी नई समय सारणी

करीब चार सालो से शेखावाटी के लोग जिस बात का इंतजार कर रहे थे वो घड़ी आ गयी है करीब चार साल से लोग सीकर ट्रेन के चलने का इंतजार कर रहे थे। 



 अब  शेखावाटी को राजधानी जयपुर से जोडऩे वाले रींगस- जयपुर रेलवे ट्रेक पर गेज परिवर्तन के बाद सोमवार को नई ट्रेन का शुभारम्भ होगा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए रेल मंत्री पियूष गोयल ट्रेन का शुभारम्भ करेंगे उद्धघाटन समारोह को लेकर रिंग्स स्टेशन पर मंच तैयार किया गया है।



जहा सांसद सुमेधानन्द सरस्वती, खण्डेला विधायक महादेव सिंह, रींगस पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल सहित रेलवे डीआरएम मंजूषा जैन, एडीआरएम सहित रेलवे के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे नई रेल सेवा शुरू होने से जहा एक और कस्बे सहित पुरे शेखावाटी के लोगो में ख़ुशी की लहार दौड़ रही है वही रींगस रेलवे स्टेशन की यात्री सुविधा अभी  अधूरी  है।



जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कस्बे के लोगों द्वारा यात्री सुविधाओं को बढाने की मांग को लेकर अधिकारियों को भी ज्ञापन दिया जाएगा रेल मंत्री   पीयूष गोयल आज शाम 5.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरि झंडी दिखा कर रींगस से ट्रेन रवाना करेंगे।



 ट्रेन 09652 रींगस से रवाना होकर शाम 7.30 बजे जयपुर पहुंचेगी इसके बाद मंगलवार से सप्ताह में छह दिन सुबह साढ़े दस बजे ट्रेन जयपुर से रवाना होकर दो घंटे 55  मिनट में सीकर पहुंचेगी वापसी दोपहर दो बजे सीकर से जयपुर के लिए रवाना होगी।



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2MX54nr

Related Posts:

0 comments: