जियो ने कर दिया IUC प्लान को अब एकदम सस्ता ,कर दिया अपने यूजर्स के लिए ये तगड़ा धमाका

रिलायंस जियो ने जब से अपने यूजर्स को नॉन जियो यूजर्स पर कॉलिंग का चार्ज लगाया है सभी जियो यूजर्स काफी निराश है।



अब जियो ने तीन नए अनलिमिटेड प्लान लॉन्च किये है इसे All in one प्लान कहा जा रहा है हाल ही में कम्पनी ने  IUC का हवाला दे कर NonJio यूजर्स पर कलिंग के लिए पैसे लेना का एलान किया था इसके लिए कम्पनी ने   IUC Top Ups भी लॉन्च किए थे लेकिन अब कंपनी ने कहा है कि इसे सिंपल करते हुए तीन नए प्लान लाए जा रहे हैं।


इन तीनो नए प्लान के साथ आपको ज्यादा देता भी दिया जायेगा और अनलिमिटेड  नॉन जियो कॉलिंग भी की जा सकेगी लेकिन यह पहले की तरह अनलिमिटेड कलिंग नहीं है लेकिन  इन पैक्स में महीने भर के लिए 1000 मिनट ही नॉन जियो यूजर्स को कॉल कर पाएंगे इसे अनलिमिटेड के साथ FUP लगाना भी कहते हैं।



1.  333 का प्लान :ये दो महीने की वेलिडिटी का प्लान है इसके तहत आपको दिनभर में 2 जीबी डेटा मिलेगा इस प्लान के नॉन जियो आप हर महीने में 1000 मिनट बात कर सकते है।



2.  222 का प्लान :ये प्लान आपको 28 दिन के लिए मिलेगा इसके तहत आपको 2 जीबी डेटा मिलेगा इसके अंतर्गत भी जियो से दूसरे नेटवर्क से बात करने पर 1000 मिनट मिलेंगे।



3.  444 का प्लान  :इसकी वैलेडिटी तीन महीने की होगी और हर दिन आपको 2 जीबी डेटा मिलेगा नॉन यूजर्स से 1000 मिनट बात करने का मौका।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2J9v1Pl

Related Posts:

0 comments: