OMG :ये आवारा सांड खा गया किसी के घर का चार तोला सोना ,अब घर वाले सोना पाने के लिए कर रहे है ये काम

कभी आपने गाय को सोना खाते हुए देखा है नहीं ना लेकिन एक ऐसी ही घटना सामने आयी है ये घटना है। 


हरियाणा के कालांवाली में वार्ड नम्बर 6 स्थित गली खेतरपाल में एक बेहद ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है। 


 एक महिला ने भूल से सब्जियों के साथ सोने को घर से बाहर फेंक दिया गली में घूमे रहे सांड  सब्जी के साथ चार तोले सोना भी निगल लिया पारिवारिक सदस्यों ने सोने की तलाश शुरू की तो  कैमरे मेंसीसीटीवी  जाँच करने बाद पता चला की वह सोना आवारा सांड ने सब्जियों के साथ निगल लिया। 


 परिवारजनों ने गलियों में घंटो घूमकर आवारा सांड की पहचान कर कड़ी मशक्क्त से पकड़कर घर के पास खुली जगह में बंद लिया और अब परिजनों के साथ हरा चारा ,गुड़ और केले खिलाकर गोबर के जरिये सोना निकलवाने की खतिरदारी कर रहे है जनकराज निवासी वार्ड नम्बर 6 कालांवाली ने बताया की बीती शुक्रवार को उसका परिवार किसी समारोह में शिरकत करके आया था जिसके बाद उनकी पत्नी और पुत्रवधु सोने के ज्वेलरी को उतारकर रसोई में कटोरी में रखकर सो गए। 


इस दोना रसोई में सब्जी काटने पर छिलको के निचे सोने के ज्वेलरी वाली कटोरी छिप गयी जिसे उसकी बुजुर्ग माँ ने उस सब्जी के शिल्को को अन्य बची सब्जियों व् फल को गली पशुओ के बनाई जगह पर डाल दिया जिसके कुछ मिनट बाद फिर जब उसकी बुजुर्ग मां गली में खड़ी थी तो उसकी नजर सोने के चमकते टप्स पर पड़ी तो उन्होंने वहां से टप्स को उठाकर परिवारजनों को दिखाया तो उन्हें पता चला कि रसोई में तो उन्होंने सोने के ज्वैलरी रखी थी  लेकिन रसोई में जाकर देखा तो वहां पर ज्वैलरी नहीं थी इसके बाद  उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी केमरो में जाँच की तो पता चला की सोने की ज्वलेरी  सब्जियों के साथ ककचरे में फेंक दी  और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच में एक आधी पूंछ कटे सांड ने निगला हैं। 


 इसके बाद परिजनों ने आधी पूंछ कटे होने की निशानी पर कई गलियों में सांड की तीन घंटे तलाश कीशनिवार साढ़े तीन बजे सांड किसी गली में बैठा पाया गया  जिसके बाद आवारा सांड को इंजेक्शन लगाकर कड़ी मशक्कत के बाद घर के पास खाली प्लाट में लाकर बांधा गया और चिकित्सक के अनुसार सांड को हरा-चारा, गुड़, केले आदि खिलाकर गोबर के माध्यम से सोना निकलवाने के लिए काफी खातिरदारी की गयी है 
लेकिन अभी तक प्रयास जारी है डॉक्टर ने उन्हें एक और विकल्प बताया की सांड का ऑपरेशन करके भी सोने को निकाल सकते है लेकिन इससे सांड की जान को खतरा है इसलिए वो पहले विकल्प पर ही काम कर रहे है परिजनों ने कहा की अगर सोना नहीं भी निकलता है तो वो उसका ऑपरेशन नहीं करवाएंगे। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2BzIT13

Related Posts:

0 comments: