जियो के नए प्लान्स के तहत इस तरह से होगा आपका रिचार्ज ,यहाँ जाने आप पर आ गया कितना बोझ

रिलायंस जियो ने इस हफ्ते की शुरुआत में गुरुवार से अन्य नेटवर्क पर किये गए आउटगोइंग कॉल पर छह पैसे प्रति मिनट की चार्ज करने का कदम उठाया है। 


 जियो के इस कदम से सारे टेलिकम वर्ल्ड में तहलका मच गया है जहा पहले जियो से भी नेटवर्क पर कॉल करना के लिए कोई पैसा देना नहीं होता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा जियो ने अपने प्री-पेड प्लान की कीमते बढ़ा दी है यदि आप जियो ग्राहक है और रिचार्ज करवाने जा रहे है तो आपको कुछ बाते जानना बहुत जरूरी है सबसे पहले हम आपको बता दे की कम्पनी ने अपने  प्लान के साथ  आईयूसी चार्ज जोड़ा है यानि की अब आप फ्री कॉलिंग और डेटा वाला प्लान लेते है तो आपको आईयूसी रिचार्ज भी करवाना होगा। 


तभी आप अन्य नेटवर्क पर फ्री कलिंग का लाभ उठा पाएंगे आईयूसी टॉप वाउचर की कीमत  10, 20, 50, 100, 500 और 1,000 रुपये है  10 रुपये वाले प्लान में 124 मिनट, 20 रुपये वाले में 249 मिनट, 50 में 656 मिनट, 100 में 1,362 मिनट, 500 में 7,012 और 1,000 रुपये वाले टॉपअप में 14,074 मिनट की कॉलिंग मिलेगी। 


अगर आप 399 वाले प्लान का रिचार्ज करते है तो आपको 10 रूपये से लेकर 1000 रूपये का कोई भी आईसीयू प्लान चुन सकते है और आपको उसी हिसाब से फ्री कॉलिंग के लिए मिन्ट्स मिलेंगे। 


यदि आप 399 का रिचार्ज करवाते है और उसके साथ 10 रूपये का आईयूसी रिचार्ज करवाते है तो आपको उसमे 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है तो आपको 84 दिन के लिए ही आईयूसी प्लान मिलेगा इस  प्लान के साथ आपको दूसरी कंपनी के नेटवर्क पर बात करने के लिए 124 मिनट मिलेंगे। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2ON31Vn

Related Posts:

0 comments: