दुनिया का सबसे सस्ता डाटा देती भारत की टेलीकॉम कंपनियां , आखिर क्या है इसकी वजह

पिछले दिनों देश की सभी कम्पनियो ने यूजर्स को चौंकाते हुए कहा की 1 दिस्मबर से मोबाईल सर्विस बढ़ने वाले है। 


 ज्यादातर टेलीकॉम एक्सपर्ट्स के राय माने तो पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट के AGR पर आए फैसले के बाद टेलिकॉम कंपनियों को ये कदम उठाना पड़ा इस समय की टेलीकॉम कम्पनियो पर करीब 92 हजार करोड़ रूपये का कर्ज है जिसे टेलीकॉम कम्पनियो को अगले 2 साल के अंदर चुकाना है अब आप ये सोच रहे होंगे की इतने सारे कर्जे के बाद भी टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स को फ्री डाटा और  कॉलिंग्स कैसे ऑफर कर रही है। 


 आपको बता दें भारत में यूजर्स को सबसे कम दर पर डाटा सर्विस मुहैया कराई जा रही है यूरोपीय और अमेरिकी देशों के मुकाबले ये दर कई गुना तक कम है यूरोपीय देशो में 1GB डाटा के लिए यूजर से $6.66 (लगभग Rs 466) खर्च करने पड़ते हैं  वहीं, अमेरिका में 1GB डाटा $12.37 (लगभग Rs 866) में उपलब्ध है। 


अगर, ग्लोबल एवरेज निकाला जाए तो ये यूजर्स को 1GB डाटा के लिए $8.53 (लगभग Rs 600) खर्च करने पड़ते  है वही अगर भारत की बात की जाये टॉट भारतीय यूजर्स को एक जीबी डाटा के लिए केवल 18 रूपये ख़र्च करने पड़ता है जो की अन्य देशो की तुलना में  काफी कम है ज्यादातर भारतीय यूजर्स को 1GB डाटा के लिए महज Rs 7 खर्च करने पड़ते हैं। 


 अब सवाल ये उठता है की भारत में अन्य देशो की तुलना में डाटा की दरे इतनी कम क्यों है इसका सबसे बड़ा कारन है 2016 में आयी जियो कम्पनी पहले जहा यूजर्स को  1GB डाटा के लिए Rs 248 खर्च करना पड़ता था, जो Jio के आने के बाद से कई गुना कम हो गई है ट्राई के रिपोर्ट्स की माने तो रिलायंस जियो ने ट्राइयल पीरियड के दौरान ही 100 मिलीं यानी की 10 लाख यूजर्स जोड़े थे इसकी सबसे बड़ी वजह थी फ्री डाटा सर्विस Reliance Jio ने यूजर्स को फ्री डाटा और कॉलिंग की ऐसी लत लगाई कि अन्य टेलिकॉम कंपनियों को बाजार में बने रहने के लिए अपनी डाटा और कॉल की दरें कम करनी पड़ी। 


भारत में टेलीकॉम कम्पनियो के बीच चिड़े प्रैस वार में जहा यूजर्स को फायदा हो रहा है लेकिन टेलीकॉम कंपनियां लगातार घाटे में जा रही है कंपनियां अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर नहीं कर पा रही हैं, जिसकी वजह से यूजर्स को स्लो इंटरनेट जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ालो इंटरनेट के आलावा कुछ साल में सबसे बड़ी समस्या उभरकर सामने आयी है वो है कॉल ड्राप की समस्या टेलीकॉम कंपनियां  मोबाईल टॉवर और इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए ही अपनी कॉल दरें और डाटा की कीमतें बढ़ाने जा रही हैं। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/33fqu5p

Related Posts:

0 comments: