आनंद महिंद्रा हो गए इंडियन टीम के इस फील्डर की फील्डिंग से इतने प्रभावित की कर दिया उनके नाम का ये बड़ा एलान

इंडियन टीम इस समय पूरी दुनिया की चहेती बनी हुयी है भारीतय क्रिकेट टीम जिस तरह से प्रदर्शन कर रही है उस हिसाब से खिलाड़ियों को अपनी जगह बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ रही है। 

Image result for sanju samson ki fielding

  इस समय इंडियन क्रिकेट टीम का पूरी दुनिया में डंका बज रहा है जहा हर खिलाडी जो टीम में आ रहा है वो अपने आपको बेहतर साबित कर रहा है लेकिन इस मामले में टेलेंटेड संजू सेमशन थोड़ा पिछड़ रहे है भारतीय क्रिकेट में सबसे बेहतरीन प्रतिभाशाली क्रिकेटर के रूप में पहचाने जाने वाले बल्लेबाज संजू सेमसन को न्यूजीलैंड के  खिलाफ  दो मेचो में जबरदस्त मौका मिला था। 

Image result for sanju samson ki fielding

 जहा उन्हें ओपनिंग करने का भी अवसर मिला था लेकिन वो केवल 8 और 2 रन ही बना पाए इन परियो के बाद संजू सेमशन काफी दबाव में थे  और बल्ले से नाकाम रहने के बाद उन्होंने इसके बाद जहां भी मौका मिले वहां अपना पूरा समर्पण करने की कोशिश की और इसी कारण से रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने जो फील्डिंग एफर्ड किया उसने हर किसी को अपना मुरीद बना दिया। 

Image result for sanju samson ki fielding

संजू स्मेशन ने  माउंट मोंगनुई में खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में 8वें ओवर में रॉस टेलर के एक खतरनाक शॉट को बाउन्ड्री पर लगभग छक्के के रूप में बदलने वाली गेंद को हवा में डाइव करते हुए छक्के से बचा लिया और केवल 1 रन दिया संजू की इस फील्डिंग से हर कोई दांतो तले ऊँगली दबाने को मजबूर हो गया। 

Image result for sanju samson ki fielding

 वही भारत के बड़े  उद्योगपति आनंद महिन्द्रा तो संजू की इस फील्डिंग से बहुत ही ज्यादा प्रभावित हुए और उन्होंने तो इतना तक कह दिया कि इस पूरे हफ्ते उनकी मोबाइल पर स्क्रीन सेवर के रूप में संजू का ये फील्डिंग एफर्ड रहेगा क्योंकि ये उन्हें प्रेरित करता रहेगा आनंद महिंद्रा ने ट्वीट में लिखा की मुझे नहीं लगता की भारत या न्यूजीलैंड में किसी भी इस चित्र को समझने की जरूरत है इस सप्ताह के लिए ये मेरा स्क्रीन  सेवर है सोमवार की सुबह से प्रेरणा से बेहतर नहीं है

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2UoyCQf

0 comments: