इंडियन टीम इस समय पूरी दुनिया की चहेती बनी हुयी है भारीतय क्रिकेट टीम जिस तरह से प्रदर्शन कर रही है उस हिसाब से खिलाड़ियों को अपनी जगह बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ रही है।
इस समय इंडियन क्रिकेट टीम का पूरी दुनिया में डंका बज रहा है जहा हर खिलाडी जो टीम में आ रहा है वो अपने आपको बेहतर साबित कर रहा है लेकिन इस मामले में टेलेंटेड संजू सेमशन थोड़ा पिछड़ रहे है भारतीय क्रिकेट में सबसे बेहतरीन प्रतिभाशाली क्रिकेटर के रूप में पहचाने जाने वाले बल्लेबाज संजू सेमसन को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मेचो में जबरदस्त मौका मिला था।
जहा उन्हें ओपनिंग करने का भी अवसर मिला था लेकिन वो केवल 8 और 2 रन ही बना पाए इन परियो के बाद संजू सेमशन काफी दबाव में थे और बल्ले से नाकाम रहने के बाद उन्होंने इसके बाद जहां भी मौका मिले वहां अपना पूरा समर्पण करने की कोशिश की और इसी कारण से रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने जो फील्डिंग एफर्ड किया उसने हर किसी को अपना मुरीद बना दिया।
संजू स्मेशन ने माउंट मोंगनुई में खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में 8वें ओवर में रॉस टेलर के एक खतरनाक शॉट को बाउन्ड्री पर लगभग छक्के के रूप में बदलने वाली गेंद को हवा में डाइव करते हुए छक्के से बचा लिया और केवल 1 रन दिया संजू की इस फील्डिंग से हर कोई दांतो तले ऊँगली दबाने को मजबूर हो गया।
वही भारत के बड़े उद्योगपति आनंद महिन्द्रा तो संजू की इस फील्डिंग से बहुत ही ज्यादा प्रभावित हुए और उन्होंने तो इतना तक कह दिया कि इस पूरे हफ्ते उनकी मोबाइल पर स्क्रीन सेवर के रूप में संजू का ये फील्डिंग एफर्ड रहेगा क्योंकि ये उन्हें प्रेरित करता रहेगा आनंद महिंद्रा ने ट्वीट में लिखा की मुझे नहीं लगता की भारत या न्यूजीलैंड में किसी भी इस चित्र को समझने की जरूरत है इस सप्ताह के लिए ये मेरा स्क्रीन सेवर है सोमवार की सुबह से प्रेरणा से बेहतर नहीं है
I don’t think I need to explain this pic to anyone in India or New Zealand. It’s my screensaver for this week. No better Monday morning inspiration... pic.twitter.com/YHyFKq6lmN— anand mahindra (@anandmahindra) February 3, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2UoyCQf
0 comments: