आज के समय में 30 हजार रूपये काफी छोटी रकम है अब इसे कहा पर निवेश करना इसके बारे में हर कोई सोचेगा।
आप इन 30 हजार रूपये से एक पार्ट टाइम शुरू कर सकते है यानी की जॉब करते है या अन्य कोई व्यापर करते है तो उसके साथ में आप छोटा सा काम कर सकते है आजकल फास्टैग का काम बहुत चल रहा है फास्टैग के बारे में जो की टोल टेक्स आपके वॉलेट या अकाउंट से सीधे कट जाता है।
अभी तक भारत में सभी वाहनों में नहीं लगे है तकरीबन 30 परसेंट तक ही लगे है और अभी बाकी है यह सब आप केस एकर सकते है क्योंकि आप नौकरी भी करते है तो आप थोड़ा सा समझ लीजिये इसके लिए आपको कुछ नहीं करना होआ केवल इसका रीटेलरशिप एकाउंट खुलवाने है और आप फास्टेग खरीद कर बेच सकते
है।
आप दिन भर जितने भी कस्टमर कॉल आते है व्हाट्सएप पर डॉक्युमेंट मंगा कर ऑनलाइन उनका प्रोसेस कर सकते है और जब भी आपको समय मिलता है या आपके निर्धारित समय पर कस्टमर आपको टैग दे सकते है।
आप ऑनलाइन भी इसका आसानी से कर सकते है और एक्टिवेट उसने से कस्टमर की डिटेल्स kyc लेकर कर सकते हैरोजाना आप 5 टैग भी देते है तो 600 रुपये तक रोजाना कमा सकते है इसमें ज्यादा कमाई नही है पर 30000 में अच्छा रिटर्न् आ जायेगा और पैसा भी दो महीने में कवर हो जाएगा साथ ही कुछ दिनों में फास्टलेन भी आने वाला है उसका भी इसी प्रकार का काम होगा।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2RTnEjT
0 comments: