सचिन पायलट को इस बार कांग्रेस के खिवैया के रूप में खड़ा किया गया।
टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट पायलट न सिर्फ कांग्रेस के खेवनहार बने बल्कि फिर से पार्टी को सत्ता के करीब लाकर खड़ा कर दिया है सचिन के बारे में तो आप सब जानते ही है लेकिन आज हम आपको उनकी पत्नी के बारे में बताते है सचिन की पत्नी का नाम सारा है जो कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बेटी और उमर अब्दुल्ला की बहन है।
दोनों ने लव मैरिज की है दोनों ने अपने घरवालों के खिलाफ जाकर शादी की थी दोनों के दो बेटे है आरन और विहान सारा एक योग इंस्ट्रक्टर है और सोशल वर्कर है सचिन पायलट ने इस एफिडेविट में अपनी संपत्ति 5 करोड़ घोषित की है लेकिन उनकी पत्नी की सम्पति सोशल वर्क से सालाना 19 लाख रुपए से ज्यादा की है।
सारा और सचिन की शादी 2004 में हुयी थी दोनों की मुलाकात लंदन में हुयी थी दोनों के परिजन फेमिली फ्रेंड थे और सारा के मुस्लिम होने की वजह से सचिन की फेमिली इस शादी के लिए बिलकुल तैयार नहीं थी।
लेकिन दोनों ने अपने परिवारों को मनाकर शादी की थी अब सारा घर की सारी जिम्मेदारियां उठा रही है।
सारा ने बैचलर की अपनी पढ़ाई लंदन से होटल मैनेजमेंट में पूरी की लंदन से ही उन्होंने इंटरनेशनल रिलेशन्स में मास्टर्स की पढ़ाई पूरी की सारा ने पहले यूनाइटेड नेशंस विमन में काम किया था और बाद में खुद का एनजीओ शुरू किया।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवादfrom Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2I6cfYw
0 comments: