O.M.G.घर बैठे अपने पुराने कपड़ो से कर सकते है आप तगड़ी कमाई,ये है तरीका पैसा कमाने का !!

अक्सर लोग पुराने कपड़ो की वजह से काफी परेशान रहते है उन्हें कहाँ रखे उनका क्या करे लेकिन आज हम बताते है की पुराने कपड़ो से भी अच्छी खासी कमाई कर सकते है। 


हम आपको बताते है की ऐसी कई ऑनलाइन कम्पनियाँ है जो पुराने कपडे खरीदकर आपको अच्छी खासी कमाई करवा सकती है अपने पुराने कपड़े बेचने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी ये कंपनियां आपके घर से पुराने कपड़े खुद पिक करेंगी इन ऑनलाइन साइटों को आप न सिर्फ पुराने कपडे  बेच सकते है। 


बल्कि  इनसे आप डिस्‍काउंटेड प्राइस पर कपड़े व अन्‍य वार्डरोब की चीजें खरीद भी सकते हैं प्राइस की बात करें, तो ये साइटें आपके पुराने कपड़ों की क्‍वालिटी के आधार पर आपको भुगतान करती हैं ऐसे में जितनी अच्‍छी रिसेलिंग वैल्‍यू होगी, उतनी ज्‍यादा आपको अपने पुराने कपड़ों की कीमत मिलेगी यहाँ पर बेचे अपने पुराने कपडे। 


कांफिडेंशियल काउचर:ये एक साईट है यहाँ पर आप अपने पुराने सामान जैसे की पर्स, बैग और अन्‍य पुरानी चीजों को भी बेच सकते हैं इसके लिए आपको कांफिडेंशियल काउचर से कॉन्‍टैक्‍ट करना होगा आपको अपने पुराने कपड़ो की कुछ तश्वीरो को इस ऑनलाइन  कंपनी को भेजनी होंगी आपके पुराने कपड़ों की स्थिति को देखते हुए साइट की तरफ से आपके सामने एक प्राइस प्रपोज किया जाएगा। 


इनवोग्‍ड:ये एक तरह की वेबसाइट है यहाँ पर पुराने कपडे बेचकर  अपने पसंदीदा स्‍टार के यूज किए हुए कपड़े भी खरीद सकते हैं अपने पुराने कपड़े बेचने के लिए आपको सबसे पहले कपड़ों की फोटोज कंपनी को व्‍हाट्सएप करने होंगे और उसके बाद ही कंपनी प्राइज तय करती है। 


जैपिल :जेपील भी पुराने कपडे खरीदने वाली वेबसाइट है इस साइट पर पुराने कपड़े बेचने की प्रोसेस शुरू करने से पहले आप प्राइस कैल्‍कुलेट कर सकते हैं। 


इलानिक :इलानिक मोबाईल एप है जिसके जरिये आप  स्‍मार्टफोंस से पुराने कपड़ों की फोटो अपलोड कर सकते हैं और इसके बाद इलानिक आपसे कॉन्‍टैक्‍ट करेगी पिकअप करने के बाद यह स्‍टार्टअप पुराने कपड़ों को एक प्रोसेस के जरिए क्‍लीन और नए जैसा बनाती है और फिर उस पुराने सामान को रीसेल प्राइज पर बेच देते है 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3a7dB10

0 comments: