ज्योतिरादित्य सिंधिया की बेटी ने किया इंटरव्यू में खुलासा ,ये होगा उनके सपनो का राजकुमार

18 सालों से कांग्रेस के साथ चल रही सिंधिया राजघराने की ज्योतिरादित्य सिंधिया भारतीय जनता पार्टी के नेता बन चुके हैं। 

Photo by Girraj Meena on May 11, 2019. Image may contain: 7 people

सिंधिया जी इस फैसले पर उनके परिवार की तरफ से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी गई है बेटे आर्यन ने पापा का फैसले को  गर्व  करने वाला फैसला बताया  सिंधिया अपने -पिता माधवराव सिंधिया की तरह एक फैमिली मैन है और उन्होंने खुद कहा था कि उनके बच्चे उनकी जान है सिंधिया की बेटी राजकुमारी अपने पापा की जान है  आज हम बताते हैं कि उनकी बेटी राजकुमार  अनन्य बारे में बताते है की वो क्या करती है। 

Image may contain: 1 person, standing

 राजकुमारी अनन्या  की पहली झलक सार्वजनिक तौर पर जनवरी 2019 में फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुई हुए प्रतिष्ठित बार डांस  इवेंट  में हुयी थी  उस समय 16 साल की   रही अनन्या ने इस इवेंट में  लीकोआनेत- हेमंत  का डिजाइन किया हुआ  बॉल  गाउन पहना था। 

Photo by JM SCINDIAFANSCLUB(महाराष्ट्र) on March 05, 2020. Image may contain: 3 people, people standing

दिल्ली के ब्रिटिश स्कूल में पढ़ने वाली अनन्या को यहां पर अपनी  डिजाइनर को भी जी के साथ संबोधित करते सुना गया था अपने भाई महा आर्यमन के साथ इवेंट में शामिल  अनन्या घुड़सवारी की शौकीन है  8 साल की उम्र से ही वह  अपने शौक को पूरा कर रही है और उनका परिवार चाहता है कि वह इसे आगे बढ़ाये। 

Image may contain: 2 people, selfie, sunglasses and closeup

उनके पास घोड़ा है जिसका नाम गीगी है अमेरिकी डिजाइनर बर्जिल अबलो है उनके फेवरेट फैशन डिजाइनर  है उन्हें मेकउप   करने का  ज्यादा शौक नहीं है राजकुमारी  अनन्या  के मुताबिक मुताबिक ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग उनका अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण अनुभव है इसे अपना  उनका अब    तक का  सबसे डरावना एक्सपीरियंस बता चुकी है अनन्या  की कमजोरी बटर चिकन है और भारत से बाहर होने पर जहां वह जहां भी कहीं भी इस चिकन को  पाती है  चकना  नहीं भूलती। 

Image may contain: 1 person, standing, wedding and indoor

 ज्योतिरादित्य- प्रियदर्शनी की लाडली अनन्या  पेरिस के    ला बेले इवेंट में हिस्सा लेने वाली सबसे कम उम्र की प्रतियोगिता थी अनन्या ने   इंटरव्यू में कहा था कि डेड  चाहते  हैं कि मैं लिबरल आर्ट्स मैं पढू और मुझे फाइन आर्ट्स का जुनून है उम्मीद है कि मैं किसी दिन ब्रांडिंग या फिर ग्राफिक डिजाइन में आगे बढ़ूंगी   इसी इंटरव्यू के मैं उन्होंने अपनी प्रिंस चार्मिंग के बारे में भी बताया था अनन्या   ने कहा था कि उन्हें अपनी जिंदगी में एक ऐसा इंसान चाहिए जो दयालु और जिसका सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा  हो। 

Image may contain: one or more people and people standing

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3aOs0Q3

0 comments: