ये है भारत की रहस्य्मयी जगहे, जिनके रहस्य कर देते है दुनिया के सभी वैज्ञानिको को अचम्भित

हमारा देश किस्से कहानियों का देश है हर काली और युग की सैकड़ों काल से ही कहानियां अपने अपने दादी  -दादा ,नानी -नाना  और रिश्तेदारों से सुनी है। 

10 the Mysterious Places Of India | ये हैं भारत की 10 ...

ऐसे में किस्से और कहानियां आज भी हमारे जेहन में सालों बाद जिंदा है आज हम आपको कुछ धार्मिक स्थलों से जुड़ी हैरान करने वाली कहानियां सुनाते हैं शायद आपको विश्वास ना हो। 

जब चारों तरफ बिच्छू जैसी फितरत वाले ...

 1 ना काटने वाला बिच्छू :उत्तर प्रदेश के अमरोहा में 13वीं सदी के सूफी संत सैयद हुसैन   सर्फुद्दीन शाह विलायती नकवी की मजार मौजूद है माना जाता है कि वह उत्तर प्रदेश के पहले उर्दू कवि थे उनकी मजार के पास कई जहरीले बिच्छू मौजूद रहते हैं लेकिन उन्होंने आज तक आने वाले किसी अनुयायियों भक्तों को नुकसान नहीं पहुंचाया  श्रद्धालुओ  को एक निश्चित समय के लिए उन  बिच्छुओं  को घर ले जाने की इजाजत है लेकिन तय समय के बाद उन्हें वापस मजार पर नहीं छोड़ा जाता तो वे इंसानों पर हमला कर देते हैं। 

शिव भक्त (@mahakal___bhakt____) नाग पंचमी की ...

 2 शिवभक्त कोबरा :तमिलनाडु के  थेप्परुमनल्लु स्थित शिव मंदिर में  ऐसा  करिश्मा देखने को मिला  जिस ने सभी को चौंका दिया साल 2010 में रोजाना आरती के दौरान मंदिर में पुजारी ने देखा कि एक कोबरा अपने मुंह से   पत्ते तोड़कर शिवलिंग पर चढ़ा रहा है ऐसा उसने दो-तीन बार किया इसके बाद ही किस्सा आम लोगों के बीच चर्चित हो गया। 

Padmanabhaswamy Temple : What Is The Mystery Behind The Seventh ...

3 मंदिर का सातवां दरवाजा :तमिलनाडु में मौजूद प्राचीन अनन्तपद्मनाभ  स्वामी से लेकर कई कहानियां प्रचलित है वहां एकरहस्य्मयी   बड़ा दरवाजा मौजूद है और ऐसी मान्यता है कि  सिद्धसाधु  गरुड़ मंत्र के जरिए इसे खोल सकता है इस दरवाजे के पीछे का सच क्या है किसी को नहीं मालूम कुछ लोगों के मुताबिक दरवाजे के पीछे से अरब सागर की आवाज सुनाई देती है वहीं कई लोगों का मानना है कि वह आवाज वहां मौजूद सांपों की है। 

हम्पी के संगीतमय खम्बे

4  हंपी के संगीत में सात  खंभे : हंपी में भगवान विष्णु के अवतार विट्ठल जी का विशाल मंदिर है 56 खंभों वाला यह मंदिर पुरातन काल की शिव कला का एक जीता जागता खूबसूरत नमूना है इसकी खूबसूरती से अलग एक जादुई बात मंदिर को बेहद खास बनाती है ऐसा कहा जाता है कि यहां मौजूद 56 खंभों पर अगर छुट्टी थोड़ी सी हल्की चोट की जाए तो वहां पर संगीत की मधुर दुनिया निकलती है इसके चलते उन्हें सारेगामा पिलर्स भी कहा जाता है गुलामी के समय जब अंग्रेजों को यह बात पता चली तो उन्होंने दो खंभों काट कर देखा लेकिन वह सिर्फ को प्ले दिखाई दिए आज भी इन दोनों का टैगंबो का देखा जा सकता है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3esll0j

Related Posts:

0 comments: