हिमोफिलिया :साधारण दिखने वाली ये बीमारी ले सकती है आपकी जान भी ,यहां जाने इसके लक्षण

हिमोफीलिया में खून बहना बंद नहीं होता 17 अप्रैल को हीमोफीलिया डे है जो इस बीमारी को लेकर जागरूकता लाने के लिए मनाया जाता है। 

World Hemophilia Day 2017 Know The Hemophilia And How To Get ...

आपको बता दें कि हिमोफीलिया में जान जाने का खतरा भी होता है हिमोफीलिया की बीमारी आनुवांशिक होती है अनुवांशिकता की वजह से किसी को विरासत में मिलती है यह अनुवांशिक बीमारी है जिसमें खून का थक्का बनना बंद हो जाता है जब शरीर का कोई हिस्सा कट जाता है तो खून में थक्के बनाने के लिए खून में मौजूद प्लेटलेट से मिलकर उसे गाढ़ा कर देते हैं इससे खून बहना अपने आप रुक जाता है जिन लोगों को हीमोफीलिया होता है उनमें थक्के बनने वाले कम होते हैं। 

world hemophilia day 2019 know why men are more prone to this ...

 इसका मतलब है कि उनका खून ज्यादा समय तकबहता   रहता है इन मरीजों के  फैक्टर 8 की कमी होती है जिससे शरीर में  कटने या  खरोच   लगने पर लगातार बहता रहता है शरीर में इस सेक्टर की कमी होने पर जोड़ों में तेज दर्द होता है दर्द  असहनीय  होने पर बच्चे चिल्लाने लगते हैं और बेचैनी बढ़ जाती है काफी महंगा होने के कारण सरकार सरकारी अस्पताल इसके  अभाव  का बहाना बनाकर मरीजों को टाल देते हैं। 


Inherited hemophilia disease

सेक्टर 8  आवश्यक थक्का बनने वाला रक्त प्रोटीन है जिसे एंटीहीमोफीलिक कारक के रूप में भी जाना जाता है हीमोफीलिया के लक्षण इस प्रकार के होते हैं इसके लक्षण हल्के से लेकर बहुत गंभीर भी हो सकते हैं यह खून में मौजूद   के स्तर पर निर्भर करता है लंबे समय तक रक्त  स्राव  के अलावा इस बीमारी के दूसरे लक्षण होते हैं नाक से लगातार खून बहना,  मसूड़ों  से खून निकलता है या  आसानी से चमड़ी  से छिल जाती है और शरीर में आंतरिक रक्तस्राव के कारण जोड़ों में दर्द होता है कई बार हीमोफीलिया में सिर के अंदर भी  रक्तस्राव  होता है इससे बहुत तेज दर्द ,सिर दर्द ,गर्दन में अकड़न होती है और उल्टी आती है इसके अलावा धुंधला दिखना इसके अलावा उसी और चेहरे पर  लकवा जैसे   लक्षण भी होते हैं। 

Swimming club boosts self esteem and self management of ...


हालांकि ऐसा काफी कम लोगों में होता है हिमोफीलिया दो प्रकार के होते हैं हीमोफीलिया ए व हीमोफीलिया  बी  दो वर्गों में वर्गीकृत किया गया है हिमोफीलिया सेक्टर 8 की मात्रा बहुत  कम    शून्य  जाती है जबकि हिमोफीलिया   बी   फेक्टर 9 के  बहुत कम होने पर होता है लगभग 80% हीमोफीलिया रोगी हिमोफीलिया ए से पीड़ित होते हैं सामान्य हीमोफीलिया के मामले में पीड़ित को कभी-कभी रक्त स्राव होता है जब की स्थिति गंभीर होने पर अचानक वह लगातार रक्त स्राव हो सकता है। 

Good news for patients of hemophilia get free factor 9 in patna ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2yfyoBQ

Related Posts:

0 comments: