देश में कोरोना के कहर को कम करने के लिए आज हर इंसान एक दूसरे की मदद करने में लगा हुआ है।
ऐसे में दिल्ली में कोरोना की जांच की सस्ती किट बनाई है आईसीएमआर की लैब से पुष्टि के बाद इसे मंजूरी भी मिल गई है यह देश में अब तक न केवल सस्ती है बल्कि इससे बेहतर और सटीक परिणाम आएंगे यह किसी भी कर्मिशियल सीएनजी किट से जल्दी काम करेगी हालांकि निश्चित समय सिमा क्या होगी यह बताना अभी मुश्किल है इसको आईआईटी प्रोफेसर विश्वजीत कुंडू ने बनाया है।
साथ ही उनकी टीम ने भी पर काम किया है जिसमें पीएचडी स्कॉलर आशुतोष पांडे ,प्रवीण त्रिपाठी ,डॉक्टर अखिलेश मिश्रा ,डॉक्टर पारुल गुप्ता , सोनम धमीजा, विवेकानंद पेरूमल ,प्रोफेसर मनोज - और प्रोफेसर जेम्स गोमेज शामिल है साफ है कि दिल्ली में मौजूदा कुसुमा स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल साइंस के शोधकर्ताओं ने इसे बनाया है इससे यह मंजूरी लेने वाला आईआईटी दिल्ली ऐसा पहला शैक्षणिक संस्थान है।
ज्ञात हो कि भारत ने चीन से जांच किट मंगाई थी लेकिन उसकी गुणवत्ता को लेकर कई सवाल खड़े हुए जाहिर सी बात है कि विदेश से आई किट लगभग 4500 की पद रही है वही यह किट केवल ₹300 में उपलब्ध हो जाएगी इस तकनीक को पेंटेट करा लिया गया है इसे आईआईटी फाउंडेशन फॉर टेक्नोलॉजी ट्रांसफर ने पेंटेड किया है।
आईआईटी दिल्ली की सभी पेंटेड यही करती है हमारी एक किट से 30 से 50 टेस्ट किए जा सकते हैं एक पूरी किट की कीमत 9000 से 15000 के बीच हो सकती है कई कंपनियां इसमें रुचि दिखा रही है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3aB5nOy
0 comments: