भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
कोरोना वायरस से भारत में अब तक 109 लोगों की मौत हो चुकी है और 4067 लोग इससे संक्रमित हैं वहीं 232 मरीज ऐसे भी है जो इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं भारत में कोरोनावायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग यानी सामाजिक दूरी बनाने के लिए कहा गया था इसके बाद से ही देशभर में लॉक डाउन लगा दिया गया।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कोरोना वायरस के लक्षणों में सूखी खांसी के साथ गले में दर्द, सांस लेने में तकलीफ बुखार ,थकान और शरीर दर्द का जिक्र किया है विश्व स्वास्थ्य संगठन नेकोरोना वायरस लक्षणों पर जानकारी देते यह भी बताया कि बहुत कम लोगों को उल्टी ,दस्त और नाक बहने जैसे लक्षण भी नजर आते हैं।
कोरोना वायरस और आम फ़्लू में अंतर करना है तो खांसी के जरिए कर सकते हैं आम फ्लू यानी बदलते मौसम में होने वाले सर्दी जुखाम के लक्षण आमतौर पर कोरोना जैसे ही हो सकते हैं लेकिन इसमें एक फर्क है वह खांसी का।
विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा बताए गए लक्षणों और दुनिया भर से आए मामले मामलों में से जो एक बात पता चली है वह यह कि कोरोनावायरस में सूखी खांसी होती है हम आपको सुखी खांसी के बारे में बताते हैं कि आपको कैसे पता चलेगा कि खाँसी सुखी है या गीली।
सूखी खांसी उसे कहते हैं जब खाँसते हुए बलगम ना आए ,इस तरह की खांसी से गले में सूजन ,खुजली या गुदगुदी सी महसूस हो सकती है सांस तंत्र में सूजन, जलन को अक्सर सुखी खांसी की वजह माना जाता है।
फ्लू ठीक हो जाने के बाद कई हफ्तों तक सुखी खाँसी बनी रहती है सुखी खांसी ठीक होने में वक्त लगता है कई बार यह ठीक होने में लंबा समय ले लेता है वही गीली खांसी में खांसी के साथ बलगम भी आता है बलगम नाक और गले से बाहर आ सकता है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2JU6spD
0 comments: