रसोई में शामिल इन मसलो से चल जायेगा पता आपको कोरोना संक्रमण है या सर्दी जुखाम ,वैज्ञानिको ने तैयार की मसालों की लिस्ट

भारत मैं कोरोनावायरस ने  महामारी का रूप ले लिया है इस देश में अब तक  संक्रमितों की संख्या 8400 हो  गई है वहीं इस वायरस की वजह से 273 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। 

कोरोना वायरस: कोरोना वायरस: जानिए ...

 कोरोना वायरस और  सामान्य फ्लू लक्षण कई मामलों में एक जैसे  लगते हैं ऐसे में समझ पाना मुश्किल है कि आपको कोरोना  वायरस का संक्रमण है या फिर सामान्य सर्दी जुखाम  अब आप जल्द ही  घर बैठे  कोरोना के लक्षणों कर पाएंगे किचन में रखे मसालों से कोरोना और फ्लू में आसानी से फर्क किया जा सकता है। 

Garam masala recipe | How to make garam masala - Swasthi's Recipes

रिपोर्ट की मानें तो 38 देशों के 500 से ज्यादा वैज्ञानिकों ने कोरोनावायरस को लेकर कुल सवालों  की लिस्ट तैयार की है इससे आसानी से पता लगाया जा सकता है कि किस शख्स को  कोरोना है या फिर आम जुखाम क्या उसे  कोरोना टेस्ट कराना चाहिए फिलहाल भारत में लागू करने के लिए एथिकल अप्रूवल का  इंतजार है अप्रैल के बाद से प्रश्नावली ऐप  को भारत  सरकार केा आरोग्य सेतु   साथ जोड़ा जाएगा यह एक तरह का सर्वर है जिससे आपके किचन में उपलब्ध मसालों और बूटियों को  चख़कर  आपको जवाब देना होगा। 


Crushed Chillies - Fairway Foodservice

इसी के आधार पर रिजल्ट पता चलेगा किचन में रखे मसाले जैसे हल्दी ,दालचीनी ,सौंफ ,इलायची, काली मिर्च मुलेठी ,सरसों ,लॉन्ग  चखकर या सूंघकर  पता लगा सकते हैं कि आपको सामान्य सर्दी जुखाम है कोरोनावायरस आपको बता दें कि भारत से सेंट्रल साइट इस साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंट ऑर्गेनाइजेशन के डॉक्टर रितेश कुमार ,डॉक्टर अमोल पी भोनेडेकर  और डॉक्टर संजीत सिंह भी इस समूह में काम कर रहे हैं। 

Garam Masala (Indian Seasoning) Recipe


वहीं टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च नेशनल सेंटर फॉर बायोलॉजिकल साइंसेज और आईआईटी दिल्ली के वैज्ञानिक  भी इस रिसर्च का  हिस्सा  है जो सांस की बीमारी होने पर   सूंघने और स्वाद आने की शक्ति कम होने की थ्योरी   पर काम कर रहा है। 

Garam Masala Powder Indian Hot Spices Blend of 13 Spices 60g to ...


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3c915Pm

0 comments: