आज की बड़ी खबर:डोनाल्ड ट्रम्प ने देश में विदेशियों की एंट्री को लेकर किया बड़ा फैसला ,यहां जाने क्या है ट्रम्प का फैसला

कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहे अमेरिका ने इमीग्रेशन को रोकने का फैसला किया है। 

Donald Trump declares coronavirus a national emergency, freeing ...

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार सुबह सबसे बड़ा ऐलान किया है अगले आदेश तक किसी भी व्यक्ति  को अमेरिका में बसने की इजाजत नहीं दी जाएगी  डोनाल्ड ट्रंप ने इस बड़े फैसले का ऐलान अपने ट्विटर अकाउंट से किया। 

National coronavirus updates: Trump says he'll help New York's ...

 कोरोना वायरस की वजह से खड़े अर्थव्यवस्था पर संकट को देखते डोनाल्ड ट्रंप ने यह फैसला लिया है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार  को ट्विटर से एलान  किया की  अदृश्य दुश्मन के इस हमले की वजह से जो स्थिति पैदा हुई है उसमें हमें हमारे महान अमेरिकी नागरिकों की नौकरी को बचा कर रखना है। 

Donald Trump Archives - Poynter

मैंने एक एक्जिक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किया है  जिसके मुताबिक फ़िलहाल  अमेरिका में बाहरी लोगों के ऊपर रोक लगा दी राष्ट्रपति ट्रंप ने सोमवार देर शाम इस एक्जिक्यूटिव ऑर्डर पर साइन कर दिए हैं  इसके मुताबिक जब तक कोरोना के मामले सामने आते रहेंगे अस्थायी तोर पर इमिग्रेशन पर रोक है ट्रम्प का मानना है की एयरपोर्ट के जरिये ही कोरोना ने देश में प्रवेश किया है इससे साफ है कि अब अगले आदेश तक कोई भी विदेशी नागरिक अमेरिका का नागरिक नहीं पर बन पाएगा और ना ही इसके लिए अप्लाई कर पाएगा। 

Trump accused of encouraging attacks on journalists with CNN body ...

दुनियाभर से लोग अमेरिका में नौकरी और बिजनेस के लिए जाते हैं जो भी कुछ वक्त के बाद वहां पर सिटीजन के लिए अप्लाई करते हैं लेटिन अमेरिका ,यूरोप से बड़ी संख्या में लोग अमेरिका जाते हैं इसके अलावा भारत समेत अन्य देशों की संख्या में बढ़ोतरी आई है लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने  अमेरिका किसी भी तरह के इमीग्रेशन पर रोक लगा दी है हालांकि  ये रोक  कभी अस्थाई रूप से लगाई गई है। 

Trump Congratulates Businesses for Helping Fight… — ProPublica

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2VT0Zoy

Related Posts:

0 comments: