कोरोना को ठीक करने के चक्कर में बढ़ा भारत में इन बीमारियों का खतरा

कोरोना वायरस एक महामारी का रूप ले चुका है। 

rajasthan corona virus update राजस्थान में कोरोना ...

लेकिन इसके बावजूद दुनिया भर के वैज्ञानिकों का कहना है कि मौजूदा चुनौती के बीच भारत जैसे विकासशील देश में टीबी ,मलेरिया  और एड्स से मरने वालों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हो सकता है  वैज्ञानिकों की सलाह कोरोना वायरस महामारी के बीच पहले से मौजूद इन बीमारियों की उपेक्षा नहीं की जा सकती। 

About Hungary - CORONAVIRUS: Here's the latest

ब्रिटेन के प्रतिष्ठित मेडिकल पत्रिका लैंसेट शोध में वैज्ञानिकों ने कहा है कि विकासशील और गरीब देशों में कोरोना वायरस की वजह से अन्य चुनौतियां बढ़ सकती है शोध में कहा गया है कि भारत जैसे देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में इजाफा होने की संभावना है अगले 5 सालों में टीबी से मरने वालों में 20 फ़ीसदी, मलेरिया से 30% और, एड्स संक्रमण में 10% का इजाफा हो जाएगा। 

Korona virus Concern China over proliferation akp 94 ...

शोध में कहा गया है कि  विकासशील और गरीब देशों ने कोरोना से बचाव के बीच अन्य बीमारियों से ध्यान हटा रखा है हाल ही में छपे इस शोध में वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर विकासशील देश और गरीब देशों ने अपनी पॉलिसी में समय रहते ध्यान दे दिया तो मौजूदा  टीबी ,मलेरिया  लेरिया और ऐड से लोगों को मरने से बचाया जा सकता है इसके लिए कोरोनावायरस मौजूदा बीमारियों से बचाव के लिए सही रणनीति तैयार करने की जरूरत है। 

Artificial intelligence to predict corona-patients' risk of ...

बताते चलें कि कोरोना वायरस फैलने के बाद पिछले 6 महीने से भारत दुनिया की तमाम विकासशील और गरीब देशों में लगे हुए हैं उनकी वजह से भी एड्स टीबी और मलेरिया रोकथाम की योजनाएं ठप पड़ी है ऐसे में इन बीमारियों से बचाव के लिए जरूरत महसूस की जा रही है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2WBQtDF

0 comments: