कोरोना काल में बाहर जाना है तो पूरे समय मास्क लगाना ही होगा।
ऐसे में मास्क गंदा भी होगा और इस पर कई तरह के दाग भी लगेंगे लिहाजा मास्क को घर पर ही साफ करने और हर तरह के दाग निकालने के तरीकों के बारे में जानते हैं रियूजेबलमास्क को हर दिन धोना जरूरी है वह भी सही तरीके से।
अमेरिकी क्लिनिकल इंस्टीट्यूट में कम्युनिकेशन के एक वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रायन संसोनी कहते हैं कपड़े के रिज्यूबेल मास्क को नियमित तौर पर धोना चाहिए गुड हाउसकीपिंग इंस्टीट्यूट के होम अप्लायंसेज एंड क्लीनिंग प्रोडक्ट्स लैब कि निर्देशक कैरोलीन फोर्ट का कहना है कि कपड़े का मास्क एकमात्र ऐसी चीज है जिसे धोया सकता है।
वह कहती है कि यदि आपने इसमें स्वयं बनाए हैं और उसमें अंदर पेपर फिल्टर लगाया है तो इसे धोने से पहले इसे हटा ले फोर्ट के अनुसार फैब्रिक मास्क को मशीन में धोया जा सकता है उनकी सलाह है कि मास्क के गर्म पानी में धोना चाहिए यह सैनिटाइज करने में मदद करता है साथ ही किसी भी दाग हटाने वाले डिटर्जेंट का उपयोग करें।
फोर्ट का कहना है कि हाथ से सिले गए मास्क नाजुक होते हैं इनके अंदर वॉशेबल फिल्टर होते हैं इन मास्क को गर्म पानी में भिगोकर 20 से 30 मिनट सेकंड के लिए रख लें इसके बाद साफ पानी से धो हैं और सुखाएं गर्म पानी में लिक्विड या डिटर्जेंट पाउडर मिलाकर मास्क धोने से से पहले कुछ सेकंड के लिए भिगो देना ठीक होगा मास्क को धोने के बाद अपने हाथ जरूर धोये।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/32hKMOy
0 comments: