खुशखबरी :ब्रिटेन में टीके के अगले चरण की तैयारी शुरू ,10 हजार बच्चो और बुजुर्गो पर होगा टीके का परीक्षण

ब्रिटिश वैज्ञानिकों द्वारा कोरोना वायरस के इलाज के लिए तैयार पुरा की प्रायोगिक टीके का परीक्षण अगले चरण में पहुंच रहा है और सफल होने पर इसे 10,000 से अधिक लोगों को लगाने की तैयारी की जा रही है। 

Now scientist wants to infect your body with Corona Virus ...

वैज्ञानिकों ने शुक्रवार को घोषणा की कि उनकी योजना पूरे ब्रिटेन में बच्चों और बुजुर्गो सहित 10,260 लोगों पर इस टीके का परीक्षण करने की है बता दें कि पिछले महीने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने प्रायोगिक  टिके के का प्रभाव और सुरक्षा की जांच के लिए एक हजार से अधिक स्वयं सेवकों का परीक्षण करने की शुरुआत की थी। 
ब्रिटेन-जर्मनी में आज से शुरू हुआ ...

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में टीका विकसित करने के काम में लगी टीम का नेतृत्व कर रहे एंड्रयू पोलार्ड ने कहा चिकित्सीय अध्ययन बहुत बेहतर तरीके से आगे बढ़ रहा है और हम बुजुर्गों में भी इस टीके का परीक्षण शुरू करने जा रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या टीका पूरी आबादी को सुरक्षा मुहैया करा सकता है। 
कोरोना के टीके का ब्रिटेन में ...

इस हफ्ते की शुरुआत में दवा निर्माता एस्ट्राजिनसा ने कहा था कि उसने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित टीके की 40 करोड़ खुराक के लिए करार किया है  टिके  के विकास उत्पादन और वितरण के लिए अमेरिकी सरकार की एजेंसी ने अब एक अरब डॉलर का निवेश किया है। 


Could coronavirus weaken anti-vaxxers| क्या कोरोनो ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3ecOUSG

0 comments: