लॉकडाउन में फ्लाइट में कर रहे है सफर तो रखे इन बातो का खास ध्यान ,इन लोगो को नहीं मिलेगी एयरपोर्ट में एंट्री

देश में जारी कोरोना संकट और लॉक डाउन के बीच 25 मई से घरेलू उड़ान की शुरुआत की जा रही है जिसका ऐलान बुधवार को  उड्डयन  ने मंत्री  किया था। 

air travel rules change, know 10 things before go to airport ...

 जिसके बाद आज गुरुवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों के लिए स्टैंड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी कर दिए यात्रियों की सुरक्षित यात्रियों को लेकर गाइडलाइन तैयार की गई है इसके लिए राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन से कहा कि यात्री अपनी प्राइवेट गाड़ी का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके साथ ही प्राइवेट टैक्सी का भी  प्रयोग कर सकते हैं। 

फ्लाइट में यात्रा करने वालों के लिए ...

यात्रियों को 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने को कहा गया है टर्मिनल के अंदर वही लोग घुस सकते हैं जिनकी फ्लाइट अगले 4 घंटे में हो एयरपोर्ट  टर्मिनल  में दाखिल होने से पहले सभी यात्रियों के लिए  ग्लब्स और मास्क  के जैसे सुरक्षित किट  पहनना अनिवार्य होगा घरेलू विमान में उड़ान के लिए यात्रियों को सिर्फ वेब check-in की सुविधा मिल पाएगी। 

आरोग्य सेतु एप: हवाई यात्रा में 14 साल ...

यह कैसी सुविधा है जिसके माध्यम से जिन यात्रियों ने उड़ानों में बुकिंग की पुष्टि की है वे संबंधित एयरलाइंस की वेबसाइट से भी  चैक कर सकते हैं नई गाइडलाइन के मुताबिक गर्भवती महिला को उड़ान की इजाजत नहीं है नई गाइडलाइन में कमजोर व्यक्तियों जैसे बहुत बुजुर्ग गर्भवती महिला और बीमार यात्रियों को हवाई यात्रा की इजाजत नहीं है। 

लॉकडाउन के बाद मंहगी हो जाएगी हवाई ...

उड़ान के दौरान विमान के अंदर किसी भी तरह का खाना नहीं खा सकते पानी की बोतल सीटों पर उपलब्ध कराई जाएगी एवं  विमान  के अंदर यात्रियों को खाना नहीं दिया जाएगा यात्रियों को केवल एक केबिन और चेकिंग की अनुमति होगी हालांकि चेकिंग के लिए पहले से इजाजत लेनी होगी ज्यादा से ज्यादा 7 किलो का  भार अपने साथ फ्लाइट में रख सकते हैं वहीं खाने-पीने ,मेडिसिन का सामान, केबिन बैगेज में रख सकते हैं चेक इन बैगेज   सूटकेस ,ब्रीफकेस को चेक इन बैगेज कहते हैं। 

ट्रेन के बाद 19 मई से शुरू हो सकती हैं ...

यह 15 किलो तक हो सकता है यात्रियों को  आरोग्य  सेतु एप रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है एंट्री गेट पर मोबाइल में  ग्रीन लाइट जलने पर ही एंट्री होगी  लाइट  नहीं  जलने पर एंट्री नहीं मिलेगी 14 साल से कम उम्र के बच्चों की जरूरतआरोग्य सेतु एप की जरूरत  नहीं पड़ेगी। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2LTRpxi

0 comments: