लॉकडाउन में अमेजन देगा 50 हजार लोगो को नौकरी ,यहां जाने पूरी जानकारी

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण ऑनलाइन मांग में आई तेजी को पूरा करने के लिए अस्थाई तौर पर 50000 लोगों को नौकरी पर रखेगी। 

Bharti Airtel, Amazon tie up, offer Rs 2,600 cashback on 4G ...

अपने एक बयान में बताया कि नौकरियां वेयरहाउसिंग और डिलीवरी नेटवर्कआदि में  दी जाएगी कंपनी ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के कारण लोग ऑनलाइन खरीदारी कर रही हैं ऐसे में विभिन्न उत्पादों की ऑनलाइन मांग में तेजी आई है इसी बड़ी मांग को पूरा करने के लिए 50000 लोग अस्थाई तौर पर नियुक्त किए जाएंगे कंपनी ने घोषणा ऐसे समय की है जब लॉक डाउन की पाबंदी हमें ढील के साथ संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों को छोड़ बाकी देश भर में यह कॉमर्स गतिविधियां सामान्य स्थिति की ओर लौटने लगी है। 

Bharti Airtel partners Amazon to offer Rs 2,600 cashback on ...

यह इसलिए भी विशेष  प्रसंगिक  हो जाता है क्योंकि स्विगी , जोमैटो ,शेयर चैट ,ओला जैसी कई प्रौद्योगिकी आधारित कंपनियों ने पिछले कुछ दिनों में छटनी की है अमेजन के उपभोक्ता संतुष्टि परिचालन उपाध्यक्ष अखिल सक्सेना ने कहा हमने एक चीज सीखी है अमेजन और इ कॉमर्स  अपने ग्राहकों   व्यवसायों और देश के लिए कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं हमने इस जिम्मेदारी को गंभीरता से लिया है और इस कठिन समय में छोटी और अन्य व्यवसाय को को हमारे ग्राहकों तक पहुंचाने में हमारी टीम जो काम कर रही है हमें उस पर गर्व है। 

Flipkart: K'taka HC stays CCI probe order against Amazon, Flipkart ...

हम पूरे भारत में ग्राहकों को उनकी जरूरत की हर चीज पाने में मदद करना जारी रखना  चाहते  हैं ताकि वे आपस में सुरक्षित दूरी का पालन करते रहे इसके लिए हम अपने भंडारण और डिलीवरी नेटवर्क पर लगभग 50000 का सत्र के सहायकों के लिए काम के अवसर निर्मित कर रहे हैं इससे महामारी के दौरान यथासंभव संख्या में लोगों को काम मिलेगा और काम के लिए एक सुरक्षित माहौल भी मिलेगा कंपनी ने बयान में कहा कि इन  अस्थायी  नौकरियों में दिलचस्पी रखने वाले लोग 1800 -208 -90 पर कॉल कर सकते  हैं या सीजनलहायरिंगइंडिया@अमेजन डॉट कॉम पर ईमेल भेज सकते हैं। 

Amazon is offering free Prime membership: Here's how you can claim ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3bWSOhh

0 comments: