गर्मियों के सीजन के साथ ही मच्छर भी एंट्री करने लग गए।
आपको पता भी नहीं चलता कि वो कहां से आ रहे हैं फिर मच्छरों के काटने से लोगों को ही परेशानी का सामना करना पड़ता है आज हम आपको मच्छरों को भगाने के नेचुरल उपाय बताते हैं जिससे आप इनको गर्मी के मौसम में मछरो को दूर भगा सकते हैं।
1 आपको नीम का तेल ,कपूर और तेजपत्ता लेना होगा सबसे पहले नीम के तेल में कपूर मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें अब इस मिश्रण को तेजपत्ता पर स्प्रे करें और तेजपत्ता को जला या स्प्रे नहीं है तो इस तेल को तेज पत्ते पर अच्छे से लगा ले और पत्तों को घर में जला ले इससे घर में मौजूद सारे मच्छर चुटकियो में भाग जाएंगे तेजपत्ता को सेहत के लिए भी किसी प्रकार से हानिकारक नहीं है।
2 नारियल तेल ,नीम तेल ,लॉन्ग का तेलसमान मात्रा में मिला लें और एक बोतल में भरकर रख लें रात में सोते समय अपने शरीर पर लगा ले आपको मच्छर नहीं काटेंगे आपके आसपास भी नहीं आएंगे।
3 रात को सोते समय कुछ दूरी पर सिरहाने कपूर मिले नीम के तेल का दीपक जलाना है अगर आपको रात को मछर सोने नहीं देते तो आप अपने बेड के पास नीम के तेल में कुछ कपूर मिलाकर इस तेल का दीपक जला लें इससे भी आपको मच्छर बिल्कुल नहीं काटेंगे और आप आराम से सो जाएंगे।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3ecqJE1
0 comments: