Aaj Ki Taja Khabar Live:अब देश का हर युवा जा सकता है आर्मी में ,पहले चरण में आर्मी में 100 अधिकारियो के साथ 1000 सैनिक होंगे भर्ती

सेना में 'टूर ऑफ ड्यूटी' के तहत युवाओं को 3 साल के लिए देश की सेवा का मौका देने के प्रस्ताव से सेना को अरबों रुपए की बचत होगी।

टू्अर ऑफ ड्यूटी | टूअर ऑफ ड्यूटी : आम ...

अभी इस प्रस्ताव पर शीर्ष सैन्य अधिकारियों के बीच मंथन चल रहा है लेकिन सैन्य प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद के मुताबिक यदि  इसे मंजूरी मिलती है तो पहले चरण में टेस्ट प्रोजेक्ट के तौर पर 100 अधिकारियों और जवानों की भर्ती की जाएगी। 

Youngsters may be able to do internship in army for 3 years Indian ...

 बता दें कि नागरिकों में देश की सेवा की भावना बढ़ाने के लिए आम लोगों को भारतीय सेना से जुड़ने के लिए प्रस्ताव लाया गया है इसके तहत आम आदमी 3 साल के लिए सेना में भर्ती हो सकता है खासतौर पर अधिकारी पद के लिए मैनेजमेंट प्रोफेशनल   को आकर्षित करने की योजना है इस योजना के माध्यम से सेना अरबों रुपए की बचत कर अपना आधुनिकीकरण कर सकेगी। 

कोरोना वायरस के खिलाफ सेना की जंग ...

बता दे   की  एक अधिकारी को शार्ट सर्विस कमीशन के तहत रिलीज करने तक फ्री कमीशन ट्रेनिंग व अन्य खर्च के तौर पर 10 साल में 5.12 करोड़ व 14 वर्ष के लिए 6.83 करोड़ खर्च करने पड़ते हैं  एक सैन्य  अधिकारी का यह भी कहना है कि शॉर्ट सर्विस कमिशन के बाद कॉरपोरेट जगत में नौकरी करने के लिए जाने वाले अधिकारियों का अनुभव देखे तो 3 साल में सेना में गुजारना किसी युद्ध के लिए अहम साबित होगा उसे 3 साल बाद कॉरपोरेट जगत के साथ ही सरकारी नौकरियों के भी बेहतरीन अवसर मिल सकते हैं। 

Hindi - Indian Army Recruitment Rally 2020: All New Recruitment ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2T1FSjx

0 comments: