भारतीय कंपनी जूबिलेंट लाइफ साइंसेज ने कोरोना वायरस से लड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।
उसने अमेरिकी कंपनी गिलियर्ड साइंस इंक के साथ कोरोना वायरस में कारगर दवा रेमेडिसीवर के उत्पादन व बिक्री का करार किया है कोरोना संकर्मण की दवा भारत सहित 127 देशों में बेची जाएगी कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
दुनिया में करीब 42 लाख लोग कोरोना से प्रभावित हैं और करीब 2. 8 लोगों की मौत भी हो चुकी है गिलियन साइंसेज को कोरोना संक्रमण के इलाज के रूप में इस्तेमाल रेमेडिसीवर की प्रायोगिक इस्तेमाल इजाजत मिल चुकी है यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने उन्हें उसके लिए अप्रूवल दिया है उसके मुताबिक इस दवा का कोरोना के मरीजों पर असर दिखा है।
जुबिलेंट लाइफ साइंसेज के श्याम बरतिया और हरि भरतिया ने कहा हम इस के क्लीनिकल ट्रायल और एक रेगुलेटरी अप्रूवल पर करीब नजर रखेंगे जैसे ही हमें इसका अनुमोदन मिलता है वैसे ही हम दवा लांच करने की तैयारी कर लेंगे हम दवा के एक्टिव फार्मास्यूटिकल इनग्रेडिएंट के उत्पादन की योजना बना रहे हैं जिसकी लागत कम हो।
गिलियर्ड ने इससे पहले भारत और यूरोप में 2022 तक रेमेडिसीवर का उत्पादन करने की योजना बताई थी कोरोना वायरस की अब तक दुनिया में कोई भी वेक्सीन या दवा नहीं बनी है इस कारण रेमेडिसीवर को लेकर दुनिया में उत्सुकता है जो कोरना के मरीजों के लिए उम्मीद जगा रहा है इमरजेंसी युस ऑथराइजेशन इजाजत दे चुका है कि इस दवा को अस्पताल में भर्ती कोरोना के गंभीर मरीजों को दिया जाए यह टेस्ट यूएस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी और इंफक्सियस डिसीजेज प्लेबो कंट्रोल ने कोरोना वायरस से पीड़ित गंभीर मरीजों पर किए।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2xUsFBw
0 comments: