Aaj Ki Taja Khabar Liveकोरोना से लड़ने के लिए भारत की इस कम्पनी को मिली बड़ी कामयाबी ,इस दवा को बेचने का 127 देशो से किया करार

भारतीय कंपनी जूबिलेंट लाइफ साइंसेज ने कोरोना वायरस से लड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। 

Govt asks pharma firms when remdesivir, the big hope against Covid ...

उसने अमेरिकी कंपनी गिलियर्ड साइंस  इंक  के साथ कोरोना वायरस में कारगर दवा   रेमेडिसीवर  के उत्पादन व बिक्री का करार किया है  कोरोना संकर्मण की  दवा भारत सहित 127 देशों में बेची जाएगी कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 

Gilead says in talks with India for making Covid-19 drug remdesivir

दुनिया में करीब 42 लाख लोग कोरोना से  प्रभावित हैं और करीब 2. 8  लोगों की मौत भी हो चुकी है गिलियन साइंसेज को  कोरोना  संक्रमण के इलाज के रूप में इस्तेमाल रेमेडिसीवर की प्रायोगिक इस्तेमाल  इजाजत मिल चुकी है यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने उन्हें उसके लिए अप्रूवल दिया है उसके मुताबिक इस दवा का कोरोना के मरीजों पर असर दिखा है। 

Gilead scouting for partners in India, Pak for remdesivir ...

जुबिलेंट लाइफ साइंसेज के श्याम बरतिया और हरि भरतिया ने कहा हम इस के क्लीनिकल   ट्रायल  और एक    रेगुलेटरी अप्रूवल पर करीब नजर रखेंगे जैसे ही हमें इसका अनुमोदन मिलता है वैसे ही हम दवा लांच करने की तैयारी कर लेंगे हम दवा के एक्टिव फार्मास्यूटिकल इनग्रेडिएंट के उत्पादन की योजना बना रहे हैं जिसकी लागत कम हो। 

Jubilant Life Sciences first in India to announce pact with Gilead ...

गिलियर्ड ने इससे पहले भारत और यूरोप में 2022 तक  रेमेडिसीवर  का उत्पादन करने की योजना बताई थी कोरोना वायरस की अब तक दुनिया में कोई भी  वेक्सीन या दवा नहीं बनी है इस कारण  रेमेडिसीवर को लेकर दुनिया में उत्सुकता है जो कोरना के मरीजों के लिए उम्मीद जगा रहा है  इमरजेंसी युस  ऑथराइजेशन इजाजत दे चुका है कि इस दवा को अस्पताल में भर्ती कोरोना के गंभीर मरीजों को दिया जाए यह  टेस्ट  यूएस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी और इंफक्सियस डिसीजेज प्लेबो कंट्रोल ने कोरोना वायरस से पीड़ित गंभीर मरीजों पर किए। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2xUsFBw

0 comments: